गया : गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार ने आखिरकार सरेंडर कर दिया है. पटना सिविल कोर्ट में उसने सरेंडर किया. पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी. कहा जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद आदित्य कुमार ने यह कदम उठाया है. दरअसल, आदित्य कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) में मामला चल रहा है.
आदित्य कुमार को भेजा गया जेल : पटना सिविल कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया है. हालांकि कुछ देर के लिए कोर्ट में अफरा-तफरी मच गयी थी. क्योंकि पिछले कई महीनों से पुलिस बेसर्बी से आदित्य कुमार की तलाश कर रही थी.
"उनके द्वारा जमानत के लिए भी अर्जी डाली गई थी लेकिन कोर्ट के द्वारा उसे खारिज कर दिया गया. ऐसे मामले में बेल मिलना मुश्किल है. उन्हें पटना के बेउर जेल भेज दिया गया है. बेल कब तक मिलेगी कहना मुश्किल है."- ऋषिकेश नारायण सिंह,अधिवक्ता
सुप्रीम कोर्ट से मिला था झटका : बताते चलें कि आदित्य कुमार ने उच्चतम न्यायालय (SC) में अग्रिम जमानत की याचिका दाखिल की थी. जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था. यही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने आदित्य कुमार को दो सप्ताह के अंदर आत्मसमर्पण करने का निर्देश भी दिया था. कहा जा रहा है कि 'सुप्रीम' राहत नहीं मिलने के बाद ही उन्होंने सरेंडर करने का फैसला किया.
क्या है मामला :बता दें कि आदित्य कुमार को बिहार पुलिस पिछले 7 महीने से ढूंढ रही थी. आदित्य कुमार पर पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के नाम पर डीजीपी से पैरवी करने का आरोप लगा था. इसके बाद अक्टूबर 2022 में आर्थिक अपराध इकाई ने आदित्य कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने उन्हें निलंबित भी कर दिया था.