क्रिकेटर मुकेश कुमार की दिव्या सिंह से सगाई गोपालगंजःभारतीय क्रिकेटर मुकेश कुमार के सिर पर जल्द ही सेहरा बंधेगा. वे दांपत्य जीवन की डोर से बंधने वाले हैं. इससे पहले बिहार के गोपालगंज के एक निजी होटल में उनकी सगाई की रस्म पूरी की गई. इस मौके पर गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी, एसडीएम डॉ प्रदीप कुमार, एसडीपीओ संजीव कुमार, उद्योगपति और राजद नेता दिलीप सिंह समेत परिवार के सदस्य और उनके सगे सम्बन्धी शामिल हुए. जहां सभी लोगों ने उन्हें और उनकी होने वाली लाइफ पार्टनर दिव्या सिंह को बधाई और आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ेंःMukesh Kumar : जिन्हें IPL ने बना दिया करोड़पति, मां से मिलने गोपालगंज पहुंचे मुकेश कुमार.. देखें VIDEO
छपरा की रहने वाली दिव्या से हुई सगाईः भारतीय टीम के तेज गेंदबाज क्रिकेटर मुकेश कुमार की सगाई छपरा की रहने वाली दिव्या सिंह के साथ धूम-धाम से संपन्न हुई. मुकेश कुमार आईपीएल सीजन 2023 के बाद शादी करेंगे. मुकेश की होने वाली लाइफ पार्टनर दिव्या सिंह छपरा की रहने वाली हैं. कहा जा रहा है कि वो मुकेश की सबसे करीबी दोस्त हैं, जो अब उनके साथ शादी के बंधन में बंधेंगी. दिव्या सधारण परिवार से आती हैं. वहीं, सगाई के बाद मुकेश परिवार वालों के साथ काशी की यात्रा पर निकल गए.
सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे बधाईः इधर, क्रिकेटर मुकेश की सगाई की खबर सुनकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें भर-भरकर बधाई देने लगे. मुकेश गोपालगंज सदर प्रखंड के काकड़कुंड गांव निवासी स्व. काशीनाथ के पुत्र हैं. पिता के मृत्यु के बाद से उनकी मां मालती देवी ने माता पिता दोनों की जिम्मेदारियां उठाईं. दो भाइयों में मुकेश कुमार छोटे हैं, मुकेश के पिता स्व. काशीनाथ सिंह कोलकाता में ऑटो चलाते थे. मां गृहिणी हैं. एक बीमारी के कारण उनके पिता का निधन हो गया था. भारतीय टीम में मुकेश का सेलेक्शन उनकी तेज गेंदबाजी के कारण हुआ है.
सगाई के बाद दिव्या सिंह और क्रिकेटर मुकेश कुमार 2022 में बने थे भारतीय टीम का हिस्साःबता दें कि मुकेश कुमार जिला क्रिकेट एसोसिएशन से खेलने के बाद उन्होंने बंगाल में अंडर-19 खेला और बाद में बंगाल के लिए ही रणजी ट्राफी खेला. इसके बाद वो इंडिया ए- टीम में बीते साल 2022 में शामिल हुए. इसके बाद इंडिया-ए और न्यूजीलैंड के बीच हुए मैच में उन्होंने 13 ओवर में पांच विकेट लेकर महज 36 रन दिए. उनके इस बेहतर प्रदर्शन के बाद ही वो इसी साल भारतीय टीम के हिस्सा बने. आज वो भारतीय टीम में तेज गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं. अब आइपीएल ऑक्शन में दिल्ली कैपीटल्स ने साढ़े पांच करोड़ रुपये में उन्हें टीम का हिस्सा बनाया है.