जयपुर. आईपीएल के तीन सीजन के बाद जयपुर में आज पहला मैच खेला जाएगा. शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजॉइंट्स के बीच होने वाले इस मुकाबले से पहले एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान की संस्कृति को लोक कलाकार बिखेरते नजर आएंगे. इसके बाद एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. ग्राउंड बड़ा होने के चलते जहां सिक्स लगाने के लिए बल्लेबाजों को ज्यादा ताकत झोंकनी होगी. वहीं बल्लेबाजी के लिए मददगार पिच पर 170 से 180 रन आसानी से बनने के आसार हैं.
मैदान पर बिखरेगी सांस्कृतिक छटा :फ्लडलाइट में एसएमएस स्टेडियम होने वाले आईपीएल मुकाबले से पहले इस बार सांस्कृतिक कलाकार अपनी प्रस्तुति भी देंगे. इसके लिए एक अलग स्टेज बनाया गया है. आईपीएल मैच के दौरान चीयरलीडर्स दर्शकों का मनोरंजन करती आई है, लेकिन यहां कालबेलिया लोक कलाकार गुलाबो सपेरा और गायक मामे खां अपनी प्रस्तुतियां देंगे। मीडिया कोऑर्डिनेटर विमल शर्मा ने बताया कि तीन सीजन बाद होने जा रहे आईपीएल के मुकाबलों को देखने के लिए क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है. राजस्थान क्रिकेट संघ भी इस आयोजन को लेकर काफी गंभीर है. नियमित व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग की गई है वहीं पहली मर्तबा बच्चों के लिए मैदान के बाहर मेले सा माहौल देखने को मिलेगा. जबकि मैदान के अंदर मैच से पहले लोक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की है. इसके अलावा सीटिंग और पार्किंग की व्यवस्था भी दुरुस्त की गई है. सीटिंग एरीना के वेस्ट जोन में 2 स्पेशल बंकर बनाए गए हैं. जहां दोनों ही टीम के ऑनर बैठ सकेंगे और उन्हीं बंकर के नीचे उस एरिया में बैठने वाले दर्शकों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है.
मैच से पहले उपजा विवाद :राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच से पहले खेल विभाग और आरसीए के बीच हुए एमओयू से ज्यादा अस्थाई निर्माण पर जहां खेल मंत्री अशोक चांदना ने कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने चांदना की आपत्तियों को लेकर कहा है कि आरसीए की ओर से कोई भी अवैध निर्माण नहीं किया गया है, और न ही स्पोर्ट्स काउंसिल की किसी जमीन पर कब्जा किया गया है.
आज जयपुर में IPL 2023 सीजन का पहला मैच, RR और LSG के बीच मुकाबला - आईपीएल 2023 का राजस्थान में पहला मैच
जयपुर में आज आईपीएल के इस सीजन का पहला मैच खेला जाएगा. इसमें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजॉइंट्स के बीच मुकाबले होगा. मैच की शुरूआत से पहले एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान की संस्कृति को लोक कलाकार बिखेरते नजर आएंगे.
पढ़ें IPL 2023: जयपुर के SMS स्टेडियम की बड़ी बाउंड्री देख चहके चहल, कहा-प्रभावशाली रहेगा स्पिन कॉम्बिनेशन
फेस टू फेस :राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स ने अब तक आमने-सामने दो मुकाबले खेले हैं. और दोनों में ही राजस्थान रॉयल्स ने जीत दर्ज की है. पिछले सीजन में हुए इन दोनों मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने एक मैच 3 रन से जबकि एक मैच 24 रन से जीता था. दोनों मैचों में राजस्थान रॉयल्स का सर्वाधिक स्कोर 178 रहा था. वहीं सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच के मिजाज को देखें तो यहां पर भी 170 से 180 रन बनने का अनुमान लगाया जा रहा है.
राजस्थान रॉयल्स का मजबूत बल्लेबाजी क्रम :टीम फिलहाल शानदार फॉर्म में है. ओपनिंग से लेकर मिडिल ऑर्डर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. टीम के पास यशस्वी जयसवाल और जॉस बटलर के रूप में अच्छे ओपनर हैं. इसके बाद शीर्ष क्रम में ही कप्तान संजू सैमसन हवाई शॉट मार कर गेंद को बाउंड्री पार ले जाने में सक्षम है. इसके अलावा हैटमायर हर मैच में अपना 100 परसेंट दे रहे हैं.
गेंदबाजी भी धारदार :राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी बेहद धारदार है. शुरुआत में ट्रेंट बोल्ट अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवा रहे हैं. वहीं युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और एडम जंपा की स्पिन तिकड़ी लगातार अच्छे कोआर्डिनेशन के साथ गेंदबाजी करते हुए विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को दबाव में रखते हैं.
क्या कहते हैं आंकड़े :राजस्थान रॉयल्स ने होम ग्राउंड सवाई मानसिंह स्टेडियम में 43 आईपीएल मैच खेले हैं. जिनमें से 32 में जीत दर्ज की है. जबकि 15 में टीम को हार का सामना करना पड़ा है. पहले सीजन की चैंपियन टीम लास्ट सीजन में उपविजेता रही है. और इस सीजन में फिलहाल 5 मैच में से 4 जीतकर +1.354 रन रेट के साथ टॉप पर बनी हुई है. जबकि लखनऊ सुपरजॉइंट्स 5 में से 3 मुकाबले जीतकर +0.761 रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है.
बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम में लक्ष्य का पीछा करते हुए 68% मुकाबले जीते गए हैं. जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 32% मैच अपने नाम किए हैं. और चूंकि बुधवार को जयपुर में मौसम करवट ले सकता है, ऐसे में मैच में टॉस एक अहम भूमिका निभाएगा.