धर्मशाला:एक बार फिर से इन दिनों धर्मशाला सुर्खियों में हैं. जिसकी वजह 17 और 19 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा T20 IPL मैच है. वहीं, क्रिकेट प्रेमियों पर IPL मैच का खुमार छाया हुआ है. बता दें कि विश्व के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की गिनती की जाती है. धौलाधार के अंचल में बसे इस खूबसूरत क्रिकेट मैदान को विश्व के 5 सबसे बेहतरीन क्रिकेट स्टेडियम में गिना जाता है.
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की खासियत: धर्मशाला स्टेडियम एडिलेड ओवल बेहद ही खूबसूरत है. यहां छोटी और चमकदार हरी घासों के मैदान और धौलाधार पहाड़ी-श्रृंखला के रूप में बर्फ से ढकी पृष्ठभूमि है. जो पहाड़ी स्थल की शांति में इजाफा करते हैं. यह समुद्र तल से 1317 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इसकी एक विशेषता इसका खुलापन और छोटे आकार के स्टैंड हैं, जो हवा को पार करने की अनुमति देते हैं. जिससे तेज गेंदबाजों को हवा में सहायता मिलती है. यह स्थल भारत में आउटफील्ड के चारों ओर बिखरी हुई सर्दियों की राई घास का उपयोग करने वाला पहला स्थान है, जो तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरने पर घास को मरने से रोकता है.
स्टेडियम में लगाई गई बरमूडा की घास: धर्मशाला स्टेडियम देश का पहला क्रिकेट स्टेडियम है, जहां बरमूडा की नई किस्म की घास लगाई गई है. पसप्लम नामक यह घास गर्मी और सर्दी के मौसम में अलग-अलग रंग में नजर आती है. मैच के दौरान खिलाड़ियों को इस पर दौड़ लगाने में आसानी होगी. इस घास की सबसे बड़ी खासियत है कि लगाने के बाद इसे 8 साल तक बदलना नहीं पड़ता. स्टेडियम में इस बार राई घास के अलावा बरमूडा घास की नई किस्म का बीज लगाया गया है.
बारिश के बाद 20 मिनट में शुरू होगी मैच: धर्मशाला स्थित इस स्टेडियम में बारिश होने की सूरत में महज 20 मिनट बाद मैच पुनः शुरू हो सकेगा. इसके लिए मई 2021 में स्टेडियम की आउटफील्ड को खोदकर ग्राउंड के नीचे नया ड्रेनेज सिस्टम बिछाया गया था. इस ड्रेनेज सिस्टम के लिए 12.50 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई गई है. मैदान के नीचे वाटर टैंक भी बनाया गया है. बारिश के पानी की निकासी के लिए सुपर शॉकर मशीन लगाई गई है. बारिश के बाद 20 मिनट के अंदर मैच शुरू किया जा सके, इसके लिए एचपीसीए ने यूरोपीय तकनीक सब-एयर के तहत स्टेडियम को तैयार कर दिया है. यूरोप की इस तकनीक को इससे पहले भारत के बेंगलुरु स्टेडियम में भी अपनाया गया है.
स्टेडियम में 19 हजार दर्शकों को मिलेगी एंट्री: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मैचों में इस बार दर्शकों की संख्या कम रहेगी. इस बार एक समय में 19 हजार दर्शक की मैच देख पाएंगे. मैच में फ्रेंचाइजी की ओर बनाए जाने वाले स्टार लाइव शो का स्टेज और अन्य बॉक्स के चलते स्टैंडों में जगह कम हो जाएगी. इसके चलते इस बार दो से ढाई हजार दर्शकों की जगह स्टेडियम में कम हो जाएगी. फ्रेंचाइजी की ओर दोनों मैचों के 19-19 हजार टिकट ही सेल आउट किए जाएंगे.