नई दिल्ली : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की खिलाड़ियों की नीलामी से पहले मंगलवार को अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली जबकि मुंबई इंडियन्स ने उम्मीद के मुताबिक भारत के टी20 कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह को रिटेन (अपनी टीम के साथ बरकरार रखना) किया.
सीमित ओवरों के क्रिकेट के भारत के महानतम कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के करिश्माई महेंद्र सिंह धोनी अपनी टीम में आलराउंडर रविंद्र जडेजा के बाद रिटेन होने वाले दूसरे नंबर के खिलाड़ी होंगे. टीम ने रिटेन करने वाले खिलाड़ियों की सूची में ऋृतुराज गायकवाड़ को चौथे नंबर पर रखा है, जबकि मोईन अली को भी रिटेन किया है.
गौरतलब है कि आगामी सीजन के लिए मेगा नीलामी से पहले आठ पुरानी टीमों को 30 नवंबर की समय सीमा के अंदर रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंपनी है. वहीं दूसरी तरफ इंडियन प्रीमियर लीग अगले सीजन से दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को जोड़ने के लिए पूरी तरह तैयार है.
रिटेंशन लिस्ट के बाद मेगा ऑक्शन का रास्ता साफ हो जाएगा. नियमों के मुताबिक पुरानी आठ टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. ये आठों टीमें अधिकतम तीन भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. इनमें कैप्ड और अनकैप्ड दोनों तरह के खिलाड़ी शामिल हैं. लेकिन कोई भी टीम दो से ज्यादा अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन नहीं कर पाएंगी. इसके साथ ही ये आठ टीमें अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.
मेगा नीलामी से पहले दो नई टीमें लखनऊ और अहमदाबाद एक से 25 दिसंबर के दौरान तीन-तीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती हैं. इनमें अधिकतम दो भारतीय प्लेयर्स हो सकते हैं.
पढ़ें - पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने भारत की दरियादिली को सराहा, बोले- धन्यवाद! @narendramodi
रिटेंशन नियमों के मुताबिक आठों पुरानी टीमें अधिकतम चार खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है. इनमें अधिकतम तीन भारतीय या अधिकतम दो विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं. पुराने टीमों की रिटेंशन के बाद नई टीमें अहमदाबाद एवं लखनऊ तीन खिलाड़ियों को शामिल कर सकेंगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
सूचना के मुताबिक बेंगलुरु ने कोहली को 15 करोड़, ग्लेन मैक्सवेल को 11 करोड़ और मोहम्मद सिराज को सात करोड़ में रिटेन किया है, जबकि सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और स्पिनर युजवेंद्र चहल को टीम ने छोड़ने का फैसला किया है.
मुंबई इंडियंस
वहीं, मुंबई इंडियंस ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को 16 करोड़, जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़, सूर्यकुमार यादव को आठ करोड़ और कायरन पोलार्ड को छह करोड़ में रिटेन किया है. आईपीएल रिटेंशन पॉलिसी के कारण मुंबई इंडियंस को ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को रिलीज करने के लिए मजबूर होना पड़ा.
पंजाब किंग्स
वहीं, अगर बात की जाए पंजाब किंग्स की तो, पंजाब ने मयंक अग्रवाल को 14 करोड़ रुपए और अर्शदीप सिंह ने चार करोड़ रुपए में रिटेन किया है. हालांकि केएल राहुल पंजाब किंग्स से रिलीज हो गए हैं. मुख्य कोच अनिल कुंबले ने खुलासा किया कि टीम ने केएल राहुल को पंजाब किंग्स में बने रहने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन रिलीज होने के लिए अड़े थे.
सनराइजर्स हैदराबाद
इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को 14 करोड़, अब्दुल समद को 4 करोड़ रुपए और तेज गेंदबाज उमरान मलिक को चार करोड़ रुपए में रिटेन किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पिछले पांच साल से अपने दो सबसे बड़े मैच विनर डेविड वॉर्नर और राशिद खान को रिलीज कर दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स
आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने रविंद्र जडेजा को 16 करोड़, एम एस धोनी को 12 करोड़, मोइन अली को आठ करोड़ और ऋृतुराज गायकवाड़ को छह करोड़ में रिटेन किया है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स ने कुछ फ्रेंचाइजी दिग्गज सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो को रिलीज कर दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 16 करोड़, अक्षर पटेल को 12 करोड़, पृथ्वी शॉ को आठ करोड़ और एनरिक नॉर्टजे को छह करोड़ रुपये में रिटेन करने का फैसला किया है. इसके साथ श्रेयस अय्यर, शिखर धवन और कगिसो रबाडा के रिलीज हो गए हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान इयोन मोर्गन को रिलीज कर दिया है, जबकि आंद्रे रसेल को 16 करोड़, वरुण चक्रवर्ती को आठ करोड़, वेंकटेश अय्यर को आठ करोड़, और सुनील नरेन को छह करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
राजस्थान रॉयल्स
राजस्थान रॉयल्स ने भी अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची की घोषणा कर दी है. राजस्थान ने संजू सैमसन को 14 करोड़, जोस बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को चार करोड़ में रिटेन किया है.