मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रविवार को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) व दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस ने इशान किशन के 81 रनों की बदौलत 177 रन बनाये और दिल्ली को 178 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित विकेट गिरते रहे. एक समय ऐसा भी आया जब दिल्ली पांच विकेट खोकर हार की कगार पर था. लेकिन अक्षर पटेल (38) और ललित यादव (48) की धुंआधार पारी ने दिल्ली को जीत दिला दी.
मुंबई की शुरुआत अच्छी:मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने शुरू से लेकर आखिर तक एक छोर संभालकर 48 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाये. जिससे मुंबई इंडियन्स ने बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के झटकों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पांच विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.
मीडिल ऑर्डर रहा फेल:रोहित शर्मा (32 गेंदों पर 41, चार चौके, दो छक्के) और इशान (11 चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़कर बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले मुंबई को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी अन्य बल्लेबाज देर तक नहीं टिक पाया. कुलदीप दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये.