मुंबई:इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सत्र के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 132 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. इसमें अजिंक्य रहाणे की 44 रनों की पारी का विशेष योगदान रहा. केकेआर की तरफ से अजिंक्य रहाणे और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की और दोनों के बीच में पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी हुई.
शुरुआती साझेदारी से मिली जीत:कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआती 43 रनों की हुई. इस साझेदारी को ब्रावो ने अय्यर को 16 रन पर आउट करके तोड़ दिया. नीतीश राणा को ब्रावो ने अंबाती रायुडू के हाथों कैच करवा दिया और उन्होंने 21 रन की पारी खेली. अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों पर 44 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन सैंटनर ने उनकी पारी का अंत कर दिया. हालांकि बाद में बिलिंग्स व श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और धीरे-धीरे जीत की दहलीज तक ले गये. हालांकि जीत के जब मात्र 9 रन बनाने थे, तभी बिलिंग्स की 22 गेंदों पर 25 रन की पारी का अंत हो गया. इसके बाद क्रीज पर आए जैक्सन व अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाया और अय्यर ने विजयी चौका लगाकर टीम को शानदार जीत दिलाई.
धोनी ने संभाली पारी:इससे पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सत्र के पहले मैच में खराब शुरुआत से उबरते हुए शनिवार को यहां पांच विकेट पर 131 रन बनाये. धोनी ने 38 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर एक बार फिर साबित किया कि भले ही उन्होंने उम्र के 40वें पड़ाव को पार कर लिया हो लेकिन बल्लेबाजी में दमखम बाकी है. वह एडम गिलक्रिस्ट और क्रिस गेल के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. धोनी ने आईपीएल में 24वां अर्धशतक लगाने के साथ छठे विकेट के लिए टीम के नये कप्तान रविन्द्र जडेजा के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी की.
टॉस गंवाना पड़ा भारी:कप्तानी के बोझ से मुक्त होने के बाद वह खुलकर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं जडेजा गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाने के लिए संघर्ष करते दिखे. जडेजा ने 28 गेंद की नाबाद पारी में 26 रन बनाये जिसमें पारी की आखिरी गेंद पर लगाया छक्का शामिल है. वह हालांकि अपनी पारी के दौरान बड़े शॉट खेलने में जूझते दिखे. टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को पहले ओवर में ही अनुभवी उमेश यादव ने खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया.