दुबई:आईपीएल के 14वें सीजन के 35वें मैच में शुक्रवार को शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टामें आमने-सामने होंगी. आरसीबी की टीम पिछले मैच की करारी शिकस्त को भुलाकर धोनी की अगुआई वाली सीएसके के खिलाफ लय में लौटने की कोशिश करेगी.
बता दें, आरसीबी जहां नए सिरे से शुरुआत करने उतरेगी. वहीं चेन्नई ने रविवार को मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज की थी. अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स आठ मैचों में 6 जीत के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि आरसीबी ने इतने ही मैचों में पांच जीत हासिल की है और वह तीसरे स्थान पर है.
IPL में 28वीं बार चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले हुई 27 भिड़ंत में 17 चेन्नई ने जीते हैं. वहीं सिर्फ नौ मुकाबले RCB के नाम हुए हैं. जबकि एक मुकाबला दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहा है.
यह भी पढ़ें:टी-20 के बाद कोहली का आरसीबी की कप्तानी से हटना, इसमें छुपे हैं कई गहरे सवाल...
दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सबसे ज्यादा अर्धशतक ठोकने के मामले में RCB के कप्तान विराट कोहली आगे हैं. उन्होंने कुल आठ अर्धशतक ठोके हैं. वहीं CSK की ओर से धोनी और रैना 4-4 अर्धशतक ठोककर दूसरे नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें:सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका, शेरफेन रदरफोर्ड को इस कारण से छोड़ना पड़ा बायो बबल