हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग में प्लेऑफ की रेस दिन-ब-दिन दिलचस्प होती चली जा रही है. कल यानी रविवार को पंजाब किंग्स को मात देकर बैंगलोर की टीम प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह बना चुकी हैं. यानी अब प्लेऑफ का केवल एक स्पॉट खाली है.
ऐेसे में अगर आंकड़ों के हिसाब से समझें तो अब भी मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स में से कोई भी एक टीम इस स्पॉट पर कब्जा जमा सकती है. थोड़ा सा ही सही, लेकिन पंजाब के पास भी क्वॉलिफाई करने का मौका है. हालांकि, पंजाब के लिए ये क्रिकेट से ज्यादा गणित का खेल बन गया है.
वहीं अगर कोलकाता की बात करें तो टीम ने आईपीएल के दूसरे फेज में शानदार वापसी की है. कल यानी रविवार को हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद भले ही Points Table में उसके नाम के साथ क्वॉलिफाइड का टैग न लगा हो, लेकिन उसने इसके लिए अपना दावा सबसे मजबूत कर लिया है. 13 मैच खेल चुकी KKR के पास अभी 12 अंक हैं और वो Points Table में चौथे स्थान यानी अंतिम क्वॉलिफाइंग पोजिशन पर है.
यह भी पढ़ें:बड़ा एलान: T-20 विश्व कप में 70 Percent दर्शक Stadium में आकर देख सकेंगे मैच
कोलकाता के पास बेहतरीन मौका
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम गुरुवार को राजस्थान के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच जीत लेती है तो उसका प्लेऑफ में जाना लगभग पक्का हो जाएगा. इसका कारण है कि तीनों टीमों में उसका नेट रन रेट (0.294) सबसे बेहतर है.
हालांकि, इस मैच में हार के बाद भी कोलकाता की टीम के पास क्वॉलिफाई कारने का चांस होगा. ऐसे में मंगलवार को होने वाले मैच में राजस्थान की टीम मुंबई से हार जाती है और शुक्रवार को मुंबई की टीम हैदराबाद से हार जाती है तो कोलकाता टीम आसानी से प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी.