नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग के फेज-2 पर कोरोना महामारी का साया मंडराने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से चार घंटे 30 मिनट पहले खबर आई है कि हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
हालांकि, BCCI ने कहा है कि मैच पहले से तय शेड्यूल पर ही होगा. मई में कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद सीजन को स्थगित करना पड़ा था. इसके बाद बोर्ड ने लीग का फेज-2 सितंबर-अक्टूबर में UAE में कराने का फैसला किया था.
यह भी पढ़ें:पाकिस्तानी कप्तान ने अपने देश को बताया शांति-दूत, लोगों ने उड़ाया मजाक
कोरोना के कारण ही टी-20 वर्ल्ड कप को भी भारत में न कराने का फैसला लिया गया था. यह यह टूर्नामेंट IPL फेज-2 के बाद UAE और ओमान में होगा.