अबु धाबी:आईपीएल के 14वें सीजन के 47वें मैच में शनिवार को अबु धाबी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीमें आमने-सामने होंगी. प्लेऑफ में जगह बना चुकी चेन्नई अपनी लय को कायम रखते हुए खराब फॉर्म से जूझ रही राजस्थान पर अपना दबदबा कायम रखने के लिए उतरेगी. मौजूदा आईपीएल के पहले चरण में सीएके ने राजस्थान को मात दी थी.
बता दें, यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को पिछले मैच में 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई. चेन्नई के फिलहाल 11 मैचों में 18 अंक है. 16 अंक लेकर दिल्ली कैपिटल्स (DC) और 14 अंक के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान हैं.
यह भी पढ़ें:राहुल की कप्तानी पारी से पंजाब की केकेआर पर रोमांचक जीत
रॉयल्स के 11 मैचों में आठ अंक है और वह आठ टीमों में 7वें स्थान पर है. यह उसके लिए करो या मरो का मुकाबला है, क्योंकि इसमें हारने पर नॉकआउट में प्रवेश की उसकी बची-खुची उम्मीदें भी खत्म हो जाएंगी. उसे बाकी तीनों मैच अच्छे अंतर से जीतने होंगे जो आसान नहीं है. सबसे पहले उसका सामना चेन्नई जैसी कठिन टीम से है.
यह भी पढ़ें:रन बनाना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी : कैफ
लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई के हौसले बुलंद हैं. उसने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हराने के बाद आरसीबी को 6 विकेट से और कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हराया. इसके बाद सनराइजर्स पर 6 विकेट से जीत दर्ज की. दूसरी ओर रॉयल्स के लिए इस सत्र में कुछ भी अच्छा नहीं रहा. उसे दिल्ली ने 33 रनों से, सनराइजर्स और आरसीबी ने 7 विकेट से हराया.