दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया - आईपीएल 2021

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने इस मुकाबले के लिए टीम में एविन लुइस और क्रिस मोरिस को अंतिम एकादश में शामिल किया है, जबकि हैदराबाद ने चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है.

cricket News  ipl 2021  SRH vs RR  Probable Playing XI  IPL 2021 News  SRH  RR  Sunrisers Hyderabad  Rajasthan Royals  Hyderabad vs Rajasthan  Cricket News in Hindi  खेल समाचार  आईपीएल 2021
इंडियन प्रीमियर लीग

By

Published : Sep 27, 2021, 7:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:25 PM IST

दुबई:इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आज 40वां मुकाबला है. दुबई में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच ये मैच जारी है. SRH प्ले ऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.

वहीं RR के लिए ये मुकाबला बेहद अहम है. प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए उसे ये मैच जीतना जरूरी है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.

आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों की बात करें तो मुकाबला बराबरी का नजर आता है. राजस्थान और हैदराबाद के बीच लीग में अब तक 14 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से दोनों ही टीमों ने सात-सात बार बाजी मारी हैं.

वहीं दोनों ही टीमों के बीच आखिरी बार भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान मुकाबला हुआ था, जिसमें राजस्थान ने 55 रनों से आसान जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें:स्मृति मांधना और दीप्ति शर्मा डब्ल्यूबीबीएल के लिए सिडनी थंडर टीम में शामिल

आईपीएल 2021 में अब तक दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों ने निराश किया है. राजस्थान के लिए संजू सैमसन के अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया है. वहीं हैदराबाद के लिए उनके स्टार प्लेयर्स केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर के बल्लों से भी रन आए हैं.

गेंदबाजी में हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है, जहां राशिद खान और और भुवनेश्वर कुमार का अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है.

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details