हैदराबाद: आईपीएल 2021 का लीग स्टेज अब खत्म हो गया है. आज यानी रविवार से प्लेऑफ मुकाबले शुरू हो गए हैं. आज चेन्नई सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वॉलीफायर मुकाबला खेला जाना है.
बता दें, इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, वह सीधे फाइनल में पहुंचेगी. वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक मौका और मिलेगा. हारने वाली टीम को शारजाह में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले जाने वाले एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता का सामना करना होगा.
यह भी पढ़ें:IPL: पहले क्वॉलीफायर में भिड़ेंगी CSK और DC, एलिमिनेटर में RCB vs KKR का मुकाबला
ऐसे में अगर चेन्नई की बात करें तो उसका टॉप ऑर्डर कहर बरपा रहा है. खासतौर पर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ अलग ही लय में दिख रहे हैं. वहीं फाफ डु प्लेसी उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं. यूएई फेज के लगभग सभी मैचों में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी और आक्रामक शुरुआत दी है. इस मैच में चेन्नई पूरी ताकत के साथ उतरेगी, ऐसे में रोबिन उथप्पा की जगह सुरेश रैना की वापसी हो सकती है.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: Delhi Capitals के पास अनुभवी CSK को मात देने का मौका