हैदराबाद:आईपीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली चार टीमों के नाम सामने आ गए हैं. इस बार पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और कोलकाता ने टॉप चार टीमों में अपनी जगह बना ली है.
चार टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सारी तस्वीर साफ हो गई है. ऐसे में अब ये क्लीयर हो गया है कि पहले क्वॉलीफायर में किस-किस टीमों का मुकाबला होगा. वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में कौन-कौन टीम आमने-सामने होगी.
यह भी पढ़ें:पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने में नाकाम रहे मकसूद की जगह मलिक पाकिस्तान टीम में शामिल
बता दें, लीग मुकाबले खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर रही. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर इस बार विराट कोहली की आरसीबी तो वहीं इयोन मोर्गन की केकेआर चौथे नंबर पर रही. ऐसे में अब पहले दो स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच पहला क्वॉलीफायर मुकाबला 10 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: Delhi Capitals के पास अनुभवी CSK को मात देने का मौका