दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL: पहले क्वॉलीफायर में भिड़ेंगी CSK और DC, एलिमिनेटर में RCB vs KKR का मुकाबला

आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में चार टीमों ने क्वॉलीफाई कर लिया है. अब पहला क्वॉलीफायर मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा. जबकि एलिमिनेटर मैच में आरसीबी का सामना केकेआर के साथ होगा.

एलिमिनेटर  Qualifiers  Eliminators  IPL 2021  आईपीएल 2021  Sports News in Hindi  खेल समाचार  MS Dhoni  Virat Kohli  RCB vs KKR  CSK vs DC  Eliminator of IPL 2021  first Qualifier of IPL 2021
Qualifiers and Eliminators

By

Published : Oct 10, 2021, 10:48 AM IST

हैदराबाद:आईपीएल के 14वें सीजन के प्लेऑफ में प्रवेश करने वाली चार टीमों के नाम सामने आ गए हैं. इस बार पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई और कोलकाता ने टॉप चार टीमों में अपनी जगह बना ली है.

चार टीमों के प्लेऑफ में पहुंचने के बाद सारी तस्वीर साफ हो गई है. ऐसे में अब ये क्लीयर हो गया है कि पहले क्वॉलीफायर में किस-किस टीमों का मुकाबला होगा. वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में कौन-कौन टीम आमने-सामने होगी.

यह भी पढ़ें:पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबरने में नाकाम रहे मकसूद की जगह मलिक पाकिस्तान टीम में शामिल

बता दें, लीग मुकाबले खत्म होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर रही. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स दूसरे स्थान पर रही. तीसरे स्थान पर इस बार विराट कोहली की आरसीबी तो वहीं इयोन मोर्गन की केकेआर चौथे नंबर पर रही. ऐसे में अब पहले दो स्थान पर रहने वाली दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच पहला क्वॉलीफायर मुकाबला 10 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें:आईपीएल 2021: Delhi Capitals के पास अनुभवी CSK को मात देने का मौका

वहीं 11 अक्टूबर को एलिमिनेटर मुकाबला आरसीबी और केकेआर के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं 13 अक्टूबर को दूसरा क्वॉलीफायर मुकाबला खेला जाएगा, जिसमें पहले क्वॉलीफायर की उप-विजेता टीम और एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम आपस में शारजाह में भिड़ेंगी.

पहला क्वॉलीफायर: दिल्ली बनाम चेन्नई (10 अक्टूबर)

एलिमिनेटर मुकाबला: आरसीबी बनाम केकेआर (11 अक्टूबर)

दूसरा क्वॉलीफायर: पहले क्वॉलीफायर की उप-विजेता बनाम एलिमिनेटर की विजेता (13 अक्टूबर)

बताते चलें, इस सीजन के सभी 56 लीग मुकाबले खत्म हो चुके हैं. इसमें 20 अंक के साथ दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहले स्थान पर रही. वहीं 18 अंक के साथ सीएसके ने दूसरे स्थान पर रहकर ये सफर खत्म किया.

आरसीबी के भी 18 अंक ही रहे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर ये टीम सीएसके से पीछे रही और तीसरे नंबर पर रही. वहीं केकेआर 14 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details