हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद एक बार फिर जिंदा हो गई.
मुंबई इंडियंस ने इस बात को साबित कर दिया कि आखिर क्यों उसे सबसे सफल टीम कहा जाता है. इस जीत से एमआई का नेट रनरेट भी काफी बेहतर हुआ और टीम सीधे सातवें पायदान से पांचवें पायदान पर पहुंच गई.
राजस्थान रॉयल्स की हार के साथ ही उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 90 रन बनाने दिए और फिर 8.2 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
यह भी पढ़ें:IPL: आज सम्मान की लड़ाई के लिए बैंगलोर से भिड़ेगी हैदराबाद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11