दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IPL Points Table: MI ने मजबूत की Playoff में पहुंचने की दावेदारी - खेल समाचार

आईपीएल 2021 में मंगलवार यानी 5 अक्टूबर को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ ऐसी जीत दर्ज की, जिसने प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया. आईपीएल के दूसरे फेज में MI ने एक बार फिर दिखा दिया कि क्यों उन्हें इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम कहा जाता है.

IPL 2021 Points Table  IPL 2021  Points Table  IPL Point Table  Rohit Sharma  Mumbai Indians  Cricket News In Hindi  Cricket News  खेल समाचार  आईपीएल 2021
IPL Points Table

By

Published : Oct 6, 2021, 10:06 AM IST

हैदराबाद:इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत दर्ज की. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद एक बार फिर जिंदा हो गई.

मुंबई इंडियंस ने इस बात को साबित कर दिया कि आखिर क्यों उसे सबसे सफल टीम कहा जाता है. इस जीत से एमआई का नेट रनरेट भी काफी बेहतर हुआ और टीम सीधे सातवें पायदान से पांचवें पायदान पर पहुंच गई.

राजस्थान रॉयल्स की हार के साथ ही उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 90 रन बनाने दिए और फिर 8.2 ओवर में महज दो विकेट गंवाकर 94 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़ें:IPL: आज सम्मान की लड़ाई के लिए बैंगलोर से भिड़ेगी हैदराबाद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11

मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) दोनों के खाते में अब 12-12 प्वॉइंट्स हो चुके हैं. नेट रनरेट के मामले में भी मुंबई इंडियंस ने केकेआर से फासला कुछ कम कर लिया है.

मुंबई इंडिसंस को अपना आखिरी लीग मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है, जबकि केकेआर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 7 अक्टूबर को आखिरी लीग मैच खेलेगा.

यह भी पढ़ें:IPL: ईशान के धमाके से मुंबई ने राजस्थान को दी मात, Playoff में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

इन दो मैचों के बाद प्लेऑफ की सूरत एकदम साफ हो जाएगी. चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) पहले ही प्लेऑफ का टिकट कटा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details