हैदराबाद:आईपीएल 2021 के 49वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया. केकेआर की तरफ से शुभमन गिल ने मुश्किल परिस्थितियों में 57 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि आखिरी के ओवरों में दिनेश कार्तिक ने 12 गेंदों में 18 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.
वहीं, लो स्कोरिंग मैच में कोलकाता के गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा. टीम ने एसआरएच के बल्लेबाजों को 20 ओवर में महज 115 के स्कोर पर रोका. हालांकि, इस जीत के बाद भी प्वॉइंट टेबल में केकेआर की पोजीशन नहीं बदली है. वहीं, प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी केन विलियमसन की टीम सीजन की 10वीं हार के बाद सबसे निचले पायदान पर मौजूद है.
हैदराबाद के खिलाफ केकेआर ने यह इस सीजन की छठी जीत दर्ज की है. अब टीम के 13 मैचों में कुल 12 प्वॉइंट हो गए हैं, लेकिन इयोन मोर्गन की टीम प्वॉइंट टेबल में चौथे नंबर पर ही बनी हुई है. कोलकाता ने इस जीत के साथ हालांकि प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत कर लिया है. इस मुकाबले में हैदराबाद की हार से मुंबई इंडियंस को काफी नुकसान हुआ है और टीम की आगे की राह अब मुश्किल हो चली है.
यह भी पढ़ें:'पूरे सीजन में टीम सही स्कोर की पहचान नहीं कर पाई'
मोर्गन की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को अपने आखिरी लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ना है और अगर केकआर संजू सैमसन की टीम को हराने में सफल हो जाती है तो टीम की प्लेऑफ की राह आसान हो जाएगी. मोर्गन को हालांकि यह भी दुआ करनी होगी कि रोहित की पलटन अपने अगले दो में से कोई एक मैच हार जाए. इसके साथ ही राजस्थान की टीम को भी अपने बचे हुए दो मैच खेलने हैं और वह मुंबई और केकेआर दोनों का खेल खराब कर सकती है.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: आज टॉप की इन 2 टीमों के बीच जंग, ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
कैसे फाइनल में पहुंचती हैं टीमें...
पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच क्वालिफायर मुकाबला खेला जाता है. इस मैच की विजेता टीम सीधे फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेती है. वहीं, हारने वाली टीम को एक और मौका फाइनल में पहुंचने के लिए मिलता है. जब तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच हुए मुकाबले के विजेता का सामना करती है.
आईपीएल 2021 का लेटेस्ट प्वॉइंट टेबल
- चेन्नई सुपर किंग्स: 12 मैच, 9 जीत, 3 हार, 18 अंक
- दिल्ली कैपिटल्स: 12 मैच, 9 जीत, 3 हार, 18 अंक
- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 12 मैच , 8 जीत, 4 हार, 16 अंक
- कोलकाता नाइट राइडर्स: 13 मैच, 6 जीत, 7 हार, 12 अंक
- पंजाब किंग्स: 13 मैच, 5 जीत, 8 हार, 10 अंक
- राजस्थान रॉयल्स: 12 मैच, 5 जीत, 7 हार, 10 अंक
- मुंबई इंडियंस: 12 मैच, 5 जीत, 7 हार, 10 अंक
- सनराइजर्स हैदराबाद: 12 मैच, 2 जीत, 10 हार, 4 अंक