हैदराबाद: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 में रविवार (26 सितंबर) को दो मैच खेले गए. पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने करीबी मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आखिरी गेंद पर दो विकेट से हराया. वहीं दूसरे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को 54 रनों से धो डाला.
बता दें, आरसीबी ने इस बड़ी जीत के साथ प्वॉइंट टेबल में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा. जबकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस सातवें पायदान पर खिसक गई है.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: धोनी के धुरंधर और कोहली के 'सबसे बड़े दुश्मन' ने लिया संन्यास का फैसला