नई दिल्ली : सरकार ने सोमवार को बताया कि 2002 से दिसंबर 2020 तक प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में 1229.15 करोड़ रूपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) हुआ.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, 'उद्योग संवर्द्धन और आंतरिक व्यापार विभाग, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अनुसार, प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में 2000–01 से 2020-21 (दिसंबर, 2020 तक) की अवधि के दौरान कुल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) इक्विटी आगमन 1229.15 करोड़ रूपये था.'