श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर सरकार को केंद्र शासित प्रदेश में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए भूमि आवंटन को 4,226 निवेशकों से 47,441 करोड़ रुपये के प्रस्ताव मिले हैं. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पिछले साल जनवरी में नए निवेश को प्रोत्साहित करने और औद्योगिक विकास को ब्लॉक स्तर तक ले जाने के लिए 28,400 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ एक नई औद्योगिक विकास योजना की घोषणा की थी. यह नीति 2037 तक लागू रहेगी. नई नीति से विदेशियों के लिए भी क्षेत्र में निवेश का रास्ता खुलेगा.(investment in Jammu and Kashmir).
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में इकाइयों की स्थापना को भूमि आवंटन के लिए ऑनलाइन तरीके से 47,441 करोड़ रुपये के निवेश के 4,226 प्रस्ताव मिले हैं. अधिकारी ने कहा कि इन प्रस्तावों से 1.97 लाख रोजगार सृजित होने का अनुमान है. इन प्रस्तावों की मंजूरी प्रक्रिया पहले ही तेज कर दी गई है. उन्होंने कहा कि 2022-23 में नए औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए कुल 150 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सरकार का लक्ष्य नई नीति के तहत 4.5 लाख लोगों को रोजगार देने का है.