दुबई: यूएई स्थित एम्मार प्रॉपर्टीज ग्रुप के सीईओ अमित जैन ने शुक्रवार को कहा कि भारत उनकी कंपनी के लिए एक बड़ा निवेश है और विस्तार की घोषणा नई दिल्ली में वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान देखी जा सकती है. EMAAR ग्रुप के सीईओ ने बताया कि हमने अपने निवेश के बारे में पहले ही बात कर ली है... एम्मार भारत में क्या कर सकते हैं, हमने जीवंत गुजरात के बारे में बात की... साबरमती नदी और केवडिया में संभावित निवेश के बारे में बात की... मुझे लगता है कि ये बहुत रोमांचक परियोजनाएं हैं.
जैन ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ अपनी बैठक के बाद यह बात कही. उन्होंने कहा कि भारत हमारे लिए एक बड़ा निवेश है और हम भारत में भविष्य में भी निवेश जारी रखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई परियोजनाएं हैं, जिनके बारे में मंत्री ने बात की है, जिसमें उत्तरी भारत और अन्य राज्य शामिल हैं, और हम बस उस पर काम कर रहे हैं, ताकि हम भारत में कुछ उल्लेखनीय बना सकें.
विस्तार पर आगे बोलते हुए जैन ने कहा कि मुझे लगता है कि हम ऐसे कई क्षेत्रों पर विचार कर रहे हैं, जहां हम रियल एस्टेट से संबंधित कई क्षेत्रों में विस्तार कर सकते हैं और वाइब्रेंट गुजरात भी आएगा तो घोषणाएं भी हो सकती हैं. निवेश के बारे में उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी भारत में सबसे बड़े रियल एस्टेट निवेशकों में से एक है और वह चाहते हैं कि यह सफल हो. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल यूएई के दो दिवसीय दौरे पर हैं.