आगरा: प्रयागराज बहुचर्चित उमेशपाल हत्याकांड में वांछित पांच लाख रुपये के इनामी की तलाश में एसआईटी की टीमें आगरा में डेरा डाले हुए हैं. यूपी पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के फरार बेटे असद पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है. सीएम योगी के निर्देश पर एसआईटी की टीम लगी है. रविवार देर रात एसआईटी की टीम आगरा आई है. पुलिस सूत्रों की मानें तो असद की तलाश में प्रयागराज से एसआईटी की टीमें आगरा में राजस्थान में डेरा डाले हैं.
पुलिस सूत्रों की मानें तो एसआईटी की टीम ने आगरा जिले में कई संभावित स्थानों पर छापामरी की है. एसआईटी को असद के आगरा में छिपे होने की सूचना मिली थी. एसआईटी की टीमें राजस्थान बॉर्डर पर डेरा डाले हैं. इस बारे में आगरा कमिश्नररेट पुलिस पुष्टि नहीं कर रही है. इस बारे में डीसीपी पश्चिमी जोन सोनम कुमार का कहना है कि प्रयागराज एसआईटी टीम के आने की अभी उन्हें जानकारी नहीं है.