श्रीनगर:जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास रविवार को थल सेना के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद असलम ने बताया कि नौशेरा सेक्टर के सहर मकरी क्षेत्र में नियंत्रण रेखा की पहरेदारी कर रहे सेना के जवानों को किसी घुसपैठिये की संदिग्ध गतिविधि नजर आई और उन्होंने उसे ललकारा, तब वह भागने लगा.
असलम ने कहा, 'इस पर घुसपैठिये पर गोली चलाई गई, जिसमें वह घायल हो गया और उसे पकड़ा लिया गया. उसका स्थानीय सैन्य अस्पताल में उपचार कराया गया और अब उसे राजौरी में सेना के अस्पताल ले जाया गया है.' उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच एवं घुसपैठिये से पूछताछ बाद में की जाएगी हालांकि, आधिकारिक सूत्रों ने घुसपैठिये की पहचान पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर निवासी 32 वर्षीय तबरीक हुसैन के रूप में की है. सूत्रों के मुताबिक, हुसैन के पास से कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है और वह नियंत्रण रेखा पार करने का प्रयास क्यों कर रहा था, पूछताछ के बाद ही इसका पता चल पाएगा.