दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

2,000 रुपये के नोट लाने, वापस लेने से भारतीय मुद्रा की स्थिरता पर संदेह पैदा हुआ: चिदंबरम

दो हजार रुपये के नोट के चलन से वापस लेने के ऐलान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि इस फैसले ने भारतीय मुद्रा की स्थिरता पर संदेह पैदा कर दिया है. उन्होंने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे (सरकार) अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश भी नहीं करती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 6:44 PM IST

मुंबई : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि 2,000 रुपये का नोट जारी करने और बाद में इसे वापस लेने से भारतीय मुद्रा की अखंडता और स्थिरता पर संदेह पैदा हुआ है. पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रमुख आर्थिक संकेतक नीचे की ओर इशारा कर रहे हैं और इस बात का भरोसा कम है कि अर्थव्यवस्था उच्च वृद्धि के रास्ते पर पहुंच जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मणिपुर की स्थिति खतरनाक है और इस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लगातार चुप्पी से सवाल उठते हैं. मणिपुर में जातीय संघर्षों में 75 से अधिक लोगों की जान चली गई है. चिदंबरम ने कहा कि इससे भी बुरी बात यह है कि सरकार अपनी गलतियों को सुधारने की कोशिश भी नहीं करती है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी और लोगों से इसे 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करने या बदलने के लिए कहा है. चिदंबरम ने कहा, '2000 रुपये के नोट की शुरुआत और उसे वापस लेने के दर्दनाक तमाशे ने भारतीय मुद्रा की अखंडता और स्थिरता पर संदेह पैदा किया है.' उन्होंने कहा कि वर्तमान दशाएं नौ प्रतिशत की औसत वृद्धि से बहुत दूर हैं. वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तीन तिमाहियों में वृद्धि दर क्रमश: 13.2 प्रतिशत, 6.3 प्रतिशत और 4.4 प्रतिशत रही है, जो गिरावट की प्रवृत्ति का दर्शाता है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती असमानताओं के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था बहुत कम गति से बढ़ रही है.

उन्होंने कहा, "देश में बढ़ती बेरोजगारी, लगातार मंहगाई, असमानताओं और लड़खड़ाती कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विपक्ष गंभीर सवाल उठाने के लिए मजबूर है. अखिल भारतीय बेरोजगारी दर वर्तमान में 7.45 प्रतिशत है और श्रम बल भागीदारी दर लगभग 48 प्रतिशत है. कीमतें बढ़ी हैं और लोग कम खपत कर रहे हैं." कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि राजग सरकार के तहत नागरिकों को डराने-धमकाने और झूठे मुकदमों में फंसाकर बोलने और अभिव्यक्ति की आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है.

(पीटीआई-भाषा)

पढ़ें :महंगाई को लेकर कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा हमला, खड़गे ने पूछे 9 सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details