रायपुर :नक्सल समस्या एक नासूर बनकर देश की आंतिरक सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई है. इस समस्या के हल के लिए तमाम प्रयास असफल नजर आ रहे हैं. पिछले दो दशक से नक्सल समस्या का केन्द्र बना बस्तर अब हिंसा से त्रस्त हो चुका है. इस समस्या का समाधान कैसे हो सकता है. इस विषय पर ईटीवी भारत लगातार विशेषज्ञों से बात करता रहा है. इसी कड़ी में ईटीवी भारत की टीम ने बीएसएफ के पूर्व डीजी प्रकाश सिंह से खास बातचीत की है. उन्होंने बेबाक अंदाज में इस समस्या पर अपनी राय रखी है.
सवाल-इस समस्या के हल के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, क्या वो काफी हैं ? क्या हथियारों के दम पर इस समस्या से डील किया जा सकता है? या फिर आपके हिसाब से कोई दूसरा फॉर्मूला अपनाया जाना चाहिए ?
जवाब-नक्सल समस्या 50 सालों से है. इस दौरान सरकारों ने इस समस्या को खत्म करने के लिए कई तरह के प्रयास किए. वहीं नक्सलियों ने भी इस दौरान अपना प्रभाव क्षेत्र बढ़ाने की कोशिश जारी रखी. कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिले हैं. 2010 में ये अपने चरम पर था. साल भर में दो हजार से ज्यादा हिंसा की घटनाएं देश भर में हुई थी.उस वक्त डॉ. मनमोहन सिंह ने देश की आंतरिक सुरक्षा को सबसे बड़ी समस्या बताया था. फिर 2010 में ही समस्या से निबटने पी. चिदंबरम ने भारी संख्या में अर्धसैनिक बल को सेंट्रल इंडिया में भेजा. मीडिया ने इसे ऑपरेशन ग्रीनहंट नाम दिया. हालांकि सरकार ने ऐसा कोई नाम नहीं दिया था. उस समय से आज तक यहां पैरा मिलिट्र्री फोर्स यहां तैनात है. इसके बाद फोर्स ने अपना काम किया और नक्सली बैकफुट पर आ गए. आज नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या पचास के आस-पास सिमट गई है. एक वक्त जो 200 से ज्यादा थी. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये आंदोलन खत्म होने की कागार पर है.
कई मौके ऐसे आये, जब सरकार ने नक्सलवाद को खत्म मान लिया
उन्होंने आगे कहा कि किसी समस्या को समझना चाहते हैं, तो उसके ऐतिहासिक फैक्ट को समझना जरूरी है. मैं इस आंदोलन को 1967 से देख रहा हूं.मैंने पाया कि इस दौरान दो बार ऐसे मौके आए जब सरकार ने इस आंदोलन को खत्म मान लिया था. पहली बार 70 के दशक में जब, चारू मजूमदार गिरफ्तार हो गया और पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई. कानू सान्याल समेत टॉप लीडरशिप पकड़ी गई और इनके बचे खुचे नेताओं में फूट पड़ गई और ये बिखर गए. सरकार ने कह दिया की ये आंदोलन खत्म.लेकिन हम देखते हैं कि 80 के दशक में ये फिर खड़ा हो जाता है.आंध्रप्रदेश में कोंटापल्ली सीतारमैय्या की अगुवाई में फिर मूवमेंट में तेजी आ जाती है. फिर सीतारमैय्या पकड़े जाते हैं.उनके करीबी सहयोगी गिरफ्तार कर लिए जाते हैं. सरकार बहुत सख्त कदम उठाती है और फिर ये आंदोलन छिन्न-भिन्न हो जाता है. सरकार फिर कहती है कि नक्सल समस्या का समापन हो गया है.लेकिन हमने देखा कि आंदोलन एक बार फिर खड़ा होता है. 2004 में पीपुल्स वॉर माओविस्ट सेंटर कमेटी का विलय होता है. और फिर मूवमेंट ने जोर पकड़ लिया. इसके साथ ही ये भी देखा गया है कि जब-जब ये आंदोलन दोबारा खड़ा हुआ है, पुनर्जिवित हुआ है, तब-तब ये ज्यादा विध्वंसकारी रूप में सामने आया है.
'सुरक्षाबल एक सीमा तक ही काम कर सकते हैं'
पूर्व डीजीपी प्रकाश सिंह ने बताया कि 2010 में नक्सलवाद पीक पर था. तात्कालिक गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने अपने कार्यकाल में बयान दिया था कि, तीन साल में ये आंदोलन खत्म हो जाएगा. लेकिन इसे बीते कई साल हो गए. राजनाथ सिंह ने भी कहा कि, ये खत्म होने वाला है. अमित शाह ने भी कहा कि, हम इसे जमीन के अंदर 20 फीट नीचे दबा देंगे.
यानी सरकार में ये इंप्रेशन बन गया है कि ये आंदोलन खत्म होने की कागार पर है. मैंने इस मूवमेंट पर गहराई में अध्ययन किया है. सुरक्षाबल एक सीमा तक ही अपना काम कर सकते हैं. कानून व्यवस्था स्थापित कर सकते हैं.एरिया डॉमिनेशन स्थापित कर सकते हैं. लेकिन उसके बाद प्रशासनिक स्तर पर जो फॉलोअप एक्शन होना चाहिए वो नजर नहीं आता. नतीजा ये है कि सुरक्षाबलों के हटते ही वापस नक्सल फिर वहीं आ जाते हैं.