छिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने ईटीवी भारत से बातचीत (Former Chief Minister Kamalnath on ETV Bharat) में भाजपा सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि किसानों की हालत खराब है और शिवराज सिंह (Shivraj Singh) की सरकार इवेंट की राजनीति कर रही है. दरअसल, कमलनाथ निजी काम से अपने विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा पहुंचे थे.
ETV भारत से बोले कमलनाथ, किसान विरोधी है भाजपा सरकार, कर रही इवेंट की राजनीति - ईटीवी भारत पर कमलनाथ
ईटीवी भारत से बात करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह की सरकार को किसानों की चिंता नहीं है, वे इंवेट की राजनीति में जुटे हैं. जानें पूर्व सीएम कमलनाथ ने और क्या कुछ कहा...
सवाल :किसानों को मक्के के भाव नहीं मिल रहे क्या कहेंगे?
जबाव :भाजपा सरकार की नीति और दृष्टिकोण हमेशा से किसान विरोधी रहा है. हमारी सरकार थी, तो मक्के का भाव (Price of Corn) 2200 रुपये प्रति क्विंटल था. उसके बाद भी मैंने बोनस दिया था, लेकिन भाजपा सरकार न तो फसल के भाव के बारे में सोच रही है और न ही किसानों की परेशानियों को लेकर शिवराज सरकार चिंतित है.
सवाल :कांग्रेस ने बाल कांग्रेस का गठन किया है, आखिर कांग्रेस बच्चों को लेकर क्या करना चाहती है ?
जबाव :बच्चे सरकार की हकीकत जानें, इन सभी उद्देश्यों को लेकर हमने बाल कांग्रेस का गठन किया है.
सवाल : कंगना रनौत की आजादी पर दिए गए बयान को लेकर आपका क्या नजरिया है ?
जबाव: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Bollywood Actress Kangna Ranaut) के बयान पर मैं कुछ नहीं बोलना चाहता, अगर उन्हें तुलना करना है, तो वह फिल्म स्टारों से अपनी तुलना करें.