दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ankita Bhandari Case: रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित की पोल, देता था गंदे ऑफर - पूर्व मैनेजर ने खोली की पुलकित आर्य की पोल

अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य सलाखों के पीछे है. पुलिस मामले में लगातार पुलकित आर्य की आपराधिक गतिविधियों का कच्चा चिट्ठा जुटा रही है. आज एसआईटी और फॉरेंसिक की टीम वनंत्रा रिजॉर्ट से साक्ष्य जुटा रही है. इस बीच ईटीवी भारत की टीम रिजॉर्ट की एक पूर्व महिला मैनेजर के पास पहुंची. इस मैनेजर को भी पुलकित ने बहुत सताया था. ईटीवी भारत से इस महिला ने खास बातचीत की. महिला की सुरक्षा के मद्देनजर उसका नाम और चेहरा नहीं दिखाया जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 26, 2022, 4:41 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 1:48 PM IST

देहरादून/मेरठ: अंकिता भंडारी हत्याकांड में रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं. मामले में तीनों आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. इस बीच पुलकित आर्य के वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाले एक पूर्व दंपति परिवार के पास ईटीवी भारत पहुंचा और रिजॉर्ट की एक्स महिला मैनेजर से एक्सक्लूसिव बात की. एक्स मैनेजर ने उत्तराखंड के पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य की काली करतूतों का चिट्ठा खोल कर रख दिया है.

रिजॉर्ट की पूर्व महिला मैनेजर ने बताया कि वनंत्रा रिजॉर्ट पुलकित आर्य की अय्याशी का अड्डा हुआ करता है. रिजॉर्ट में लड़कियां भी आती थीं, लेकिन रिजॉर्ट में उनका रिकॉर्ड नहीं रखा जाता था. रसूखदार ग्राहकों की शराब तक पुलकित चोरी करता था और रिजॉर्ट में काम करने वाली लड़कियों के लिए पुलकित गलत नीयत रखता था. महिला ने बताया कि पुलकित उसके (एक्स मैनेजर) ऊपर भी गलत नीयत रखता था. वो किसी तरह अपने पति के साथ जान और इज्जत बचाकर भाग आई. एक्स मैनेजर ने बताया कि वनंत्रा रिजॉर्ट उनके लिए सुरक्षित नहीं था. हर समय इज्जत जाने का खतरा बना रहता था.

रिजॉर्ट में ना केवल भारी मात्रा में शराब आती थी, बल्कि सुल्फा, गांजा और नशे के कई तरह के सामान यहां पर स्टॉक किए जाते थे. पुलकित आर्य के कुछ ऐसे दोस्त भी यहां पर आते थे, जिनके लिए विशेष इंतजाम किया जाता था. अलग-अलग तरह की लड़कियां यहां पर आती थीं. वह गेस्ट के रूम में ही रुकती थीं. पुलकित आर्य उनके बारे में कोई भी जानकारी नोट नहीं करने देता था.

रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित की पोल.

पटवारी को मिलता था विशेष ट्रीटमेंट: दोनों पति-पत्नी ने बताया कि वो रिजॉर्ट से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे थे. लोगों ने उन्हें बताया कि पुलिस को फोन करें. पुलिस को फोन करने के बाद यह जानकारी पता लगी कि ये पुलिस क्षेत्र नहीं है. यह राजस्व क्षेत्र है. जिसके बाद उन्होंने पटवारी को फोन किया. पटवारी ने वहां आकर उल्टा उन्हें ही धमकाया. साथ ही पटवारी ने इस बात की भी हिदायत दी कि अगर ज्यादा तेज बनने की कोशिश करोगे तो उन्हें अंजाम भुगतने होंगे. दंपति ने बताया कि पुलकित पटवारी को विशेष ट्रीटमेंट देता था. पटवारी भी सरकारी मुलाजिम की जगह पुलकित का नौकर होने जैसा बर्ताव करता था.
पढ़ें-Ankita Murder Case: सीएम धामी बोले- हर महीने होगी उत्तराखंड के होटल रिजॉर्ट और होमस्टे की जांच

पुलकित की पत्नी भी रिजॉर्ट आती थी:वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने बताया किपुलकित की पत्नी भी कई बार रिजॉर्ट आती जाती रहती थी. पुलकित की पत्नी ने भी उसे कई बार समझाया था कि वहां से चली जाए. यहां तक कि वो महिला को अपने घर भी ले गई थी. एक्स मैनेजर ने बताया कि पुलकित अपनी पत्नी और परिवार को दिखाने के लिए चोला बदल लेता था.

पूर्व मैनेजर को भी हवस का शिकार बनाना चाहता था पुलकित:वनंत्रा रिजॉर्ट में काम करने वाली पूर्व मैनेजर ने बताया कि पुलकित ने उसके पति से कहा था अपनी पत्नी को रूम में भेज दो. तब दोनों को बहुत अजीब लगा. बातों ही बातों में पूर्व मैनेजर ने बताया कि एक शख्स ने (उस व्यक्ति का नाम नहीं बताना चाहती) उससे जबरदस्ती रूम में खाना मंगवाने की जिद भी की थी. उस वक्त पुलकित आर्य शराब के नशे में था, लेकिन वो वहां नहीं गई. इस बात से पुलकित बेहद नाराज हुआ. शुक्र था कि उसके पति भी साथ काम करते थे, नहीं तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था.

बाहर की लड़कियों के साथ मजे कराता का पुलकित:बातों ही बातों में उन्होंने बताया कि पीछे तेज आवाज में कई बार डीजे में डांस होता था. लड़की-लड़के एक साथ डांस करते थे. जो लड़कियां दूसरे कस्टमरों के लिए बुलाई जाती थी उसके साथ पुलकित भी एंजॉय करता था. पुलकित का ये लगभग रोज का रूटीन था. वो हाई-फाई ग्राहकों की शराब भी चुराता था. जब ग्राहक शिकायत करता था तो वो स्टाफ के सिर पर सारा दोष मढ़ देता था.
पढ़ें-अंकिता भंडारी के परिजनों से मिले हरीश रावत, मौके से CM धामी को भी मिलाया फोन

एक्स मैनेजर ने ईटीवी भारत को बताया कि पुलकित द्वारा रिजॉर्ट के कर्मचारियों के साथ मारपीट गाली गलौज करना आम बात थी. अंकिता की मौत पर एक्स मैनेजर का कहना है कि अंकिता भंडारी को इंसाफ मिलना चाहिए. ऐसे हैवानों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए. एक्स मैनेजर ने ईटीवी भारत को बताया कि आरोपी बड़े लोग हैं. हो सकता है वो उसे भी खोज लें और नुकसान पहुंचाएं.

आज रिजॉर्ट पहुंचेगी SIT और फॉरेंसिक टीम:अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच के लिए गठित की गई एसआईटी की जांच जारी है. फॉरेंसिक टीम एक बार फिर वनंत्रा रिजॉर्ट पहुंच रही है. फॉरेंसिक टीम दोबारा यहां पर सबूतों को इकट्ठा करेगी. इससे पहले वनंत्रा रिजॉर्ट को तोड़े जाने से पहले भी फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठे किए थे. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि फॉरेंसिक जांच में इस्तेमाल होने वाले सभी सबूत सुरक्षित हैं.
पढ़ें-UKSSSC paper leak: HC ने कांग्रेस MLA की याचिका पर सरकार से मांगा जवाब

अंकिता के शव को भाई ने दी मुखाग्नि:श्रीनगर के आईटीआई घाट उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. भाई ने बहन अंकिता के चिता को मुखाग्नि दी है. वहीं, इससे पहले अंकिता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को लेकर नाराज लोगों ने बदरीनाथ-ऋषिकेश हाईवे को जाम कर दिया था. बताया जा रहा है कि अंकिता का परिवार पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे और परिजनों ने अंतिम संस्कार से इनकार कर दिया था.

बख्शे नहीं जाएंगे दोषी: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता भंडारी उत्तराखंड की बेटी है. इस मामले में शासन प्रशासन की ओर से कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी. वनंत्रा रिजॉर्ट में सभी सबूत सुरक्षित हैं. उन्होंने डीआईजी लेवल के अधिकारियों की एसआईटी गठित की है. उनको विश्वास है कि एसआईटी इस मामले में जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. इसके बाद पुलिस दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करेगी.

Last Updated : Sep 27, 2022, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details