दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

World Hearing Day 2023: बहरेपन से बचाव के लिए नवजात का कराएं OAE टेस्ट, मोबाइल गैजेट के ये रहे नुकसान

क्या आप जानते हैं नवजात बच्चों की नहीं सुनने की बीमारी का इलाज 5 साल की उम्र के बाद संभव नहीं है. जानें क्या हैं इसके लक्षण साथ ही जानें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से हमारे कानों और दिमाग को क्या नुकसान हो रहा है, हमारी इस खास रिपोर्ट में.

World hearing Day 2023
विश्व श्रवण दिवस

By

Published : Mar 3, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Mar 3, 2023, 2:09 PM IST

विश्व श्रवण दिवस पर इन बातों का रखें ध्यान

उत्तराखंड: आज वर्ल्ड हियरिंग डे यानी विश्व श्रवण दिवस है. इस मौके पर आइए जानते हैं नवजात शिशुओं में होने वाली एक ऐसी खास बीमारी के साथ-साथ इसके लक्षणों के बारे में. आपको पता होना चाहिए कि हमारे कानों पर आज की आधुनिक टेक्नोलॉजी का क्या असर पड़ रहा है.

जन्म लेते ही बच्चा अगर चुप है तो समझिए गड़बड़ है:वर्ल्ड हियरिंग डे के मौके पर आपको कानों से जुड़ी एक ऐसी बीमारी के बारे में हम बताने जा रहे हैं जो कि बच्चों में जन्मजात होती है. इस बीमारी का पता अक्सर परिवार को तब चलता है जब इसका इलाज संभव नहीं रहता है. यहां तक कि बच्चे की मां को भी इस बीमारी का अंदाजा नहीं लग पाता है. यह बीमारी है बच्चों में पैदाइश बहरापन या फिर कम सुनाई देने की.

अगर बच्चा कुकर की सीटी पर रिएक्ट नहीं कर रहा तो सावधान: इस बीमारी का पहला और सबसे बड़ा लक्षण यह है कि बच्चा पैदा होने के बाद कुछ बोलने की कोशिश तो करता है लेकिन आवाज नहीं निकलती है. इसके अलावा नवजात शिशु सामान्यतः बुलाने पर प्रतिक्रिया नहीं देते हैं और डोर बेल, कुकर की सीटी जैसी आवाजों से सामान्यतः बच्चे चौंक जाते हैं या फिर डर जाते हैं, लेकिन इस बीमारी वाले बच्चे इन आवाजों पर भी सामान्य सी प्रतिक्रिया देते हैं. इस बीमारी से ग्रसित बच्चे काफी देर बाद केवल मम्मी पापा ही बोल पाते हैं. क्योंकि यह भी वह आपके फोटो को देखकर बोल पाते हैं. जन्मजात बहरेपन या फिर कम सुनने वाले नवजात शिशु का अगर समय रहते पता नहीं लगा तो ऐसे बच्चों की अधिकतम 5 से 6 साल के बाद सुनने की शक्ति को वापस लाना लगभग नामुमकिन होता है. इसलिए हर नवजात शिशु का जन्म के समय ही OAE (Otoacoustic Emissions test) टेस्ट करना बेहद जरूरी है.

राजस्थान और केरल सरकार ने OAE टेस्ट किया अनिवार्य:जन्मजात बच्चों से जुड़ी इस बहरेपन की बीमारी को लेकर राजस्थान सरकार और केरल सरकार ने बेहद संवेदनशीलता दिखाई है. इन प्रदेशों में जन्म लेने वाले हर एक बच्चे का OAE टेस्ट अनिवार्य किया गया है. क्योंकि जन्म के समय इस छोटे से टेस्ट से बच्चे के कानों की सुनने की क्षमता का पता लग पाता है और बच्चा ठीक से सुन पा रहा है या सुनने की क्षमता में कोई कमी है उसका आकलन किया जा सकता है.

उत्तराखंड की अगर बात करें तो उत्तराखंड में गंगाराम हॉस्पिटल से देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में आई ENT डॉक्टर इरम खान ही अपने अस्पताल में जन्म लेने वाले हर एक बच्चे का OAE टेस्ट करती हैं. सरकार द्वारा प्रदेश के अन्य सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में टेस्ट को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं है. डॉक्टर इरम बताती हैं कि उत्तराखंड में भी हर एक नवजात शिशु का यह टेस्ट होना बेहद जरूरी है. ताकि हम अपने समाज में इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक कर सकें और कम से कम यदि हम इस तरह की बीमारी से ग्रसित बच्चों का समय से पता लगाएं तो समय रहते इन बच्चों के जीवन को बदला जा सकता है.

जन्मजात बहरेपन का इलाज केवल 5 साल की उम्र तक संभव: देहरादून मैक्स हॉस्पिटल में ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर इरम खान बताती हैं कि जन्म से कम सुनने वाले बच्चे या फिर बहरेपन के साथ जन्म लेने वाले बच्चों के जीवन को बदला जा सकता है. लेकिन इसके लिए इस बीमारी का समय रहते पता लगना बेहद जरूरी है. डॉक्टर इरम बताती हैं कि इस तरह के बच्चों का अगर जन्म के समय ही ओए टेस्ट किया जाए, तो उससे बच्चे की सुनने की क्षमता का पता लगता है. इसके बाद इसे कोक्लियर इम्प्लांट सर्जरी (Cochlear Implant Surgery) के जरिए ठीक किया जा सकता है.

कान की सर्जरी में आता है इतना खर्च: वहीं इसके अलावा महत्वपूर्ण बात यह है कि यह सर्जरी काफी महंगी होती है. इसमें तकरीबन 6 लाख से ज्यादा का खर्चा आता है. लेकिन केंद्र सरकार की एडिप (ADIP) योजना के तहत गरीब बच्चों को यह सर्जरी मुफ्त में करवाई जा सकती है. वहीं इसके अलावा डॉक्टर खान बताती हैं कि उत्तराखंड में हंस फाउंडेशन जैसी निजी संस्थाएं भी इस बीमारी के प्रति बेहद संवेदनशील हैं. यह समाज सेवी संस्था इस तरह के बच्चों को उनके इलाज में मदद करती है.

निजी संस्थाओं के साथ सरकार की पहल भी जरूरी:बच्चों में जन्म के समय सुनने की क्षमता में आने वाली इस समस्या को लेकर ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर इरम खान बताती हैं कि उत्तराखंड में इस बीमारी के टेस्ट और इसके इलाज को लेकर बिल्कुल भी जागरूकता नहीं है. लोगों को न तो इस बीमारी के बारे में पता है. ना इसके लक्षण के बारे में बता है. ना ही इसके इलाज के बारे में पता है.

अक्सर परिजनों को 5 साल के बाद ही बच्चे में कुछ डिसेबिलिटी का एहसास होता है. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है. ऐसी स्थिति में 6 साल के बाद सर्जरी होना संभव नहीं है. लिहाजा इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक होने की बेहद अधिक आवश्यकता है. डॉक्टर इरम खान बताती हैं कि वह अपने निजी प्रयासों के चलते इस बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं.

उत्तराखंड में ऐसे नवजात शिशुओं या फिर 5 साल की उम्र तक के बच्चों का डाटा कलेक्शन में लगी हुई हैं जो कि जन्मजात सुनने की समस्या के साथ पैदा हुए हैं. साथ ही इसमें समाजसेवी संस्था हंस फाउंडेशन भी उनका साथ दे रही है. लेकिन उनकी अपील सरकार से भी है कि सरकार जन्म के समय OAE टेस्ट को अनिवार्य करे और यह टेस्ट बेहद सस्ता और आसान है. साथ ही से कहीं पर भी किया जा सकता है.

आधुनिक डिवाइस हमारे कानों को पहुंचा रहे हैं नुकसान:वहीं इसके अलावा विश्व श्रवण दिवस के मौके पर डॉक्टर इरम खान से हमने आज के आधुनिक दौर में तकनीकी का हमारे कानों पर पड़ रहे असर के बारे में भी जानकारी ली. उन्होंने बताया कि आज के इस टेक्नोलॉजी से भरे आधुनिक दौर में कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ने हमारी दिनचर्या में पहले से ज्यादा जगह बनाई है. खासतौर से कानों में लगने वाले ब्लूटूथ जैसे कुछ ऐसे डिवाइस हैं जो कि आज दिन के 24 घंटे में पहले की तुलना में ज्यादा हमारे कानों से चिपके रहते हैं.
ये भी पढ़ें:Almora Medical College की मान्यता बचाए रखने को अजीब खेल, ट्रांसफर डॉक्टरों को NMC टीम के सामने किया पेश !

लगातार कई घंटों तक इन्हें हमारे कानों से लगाए रखना नुकसानदायक हो सकता है. खासतौर से तब यदि वह डिवाइस ब्लूटूथ से कनेक्टेड हों. ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉक्टर इरम खान का कहना है कि हर वह डिवाइस जिसमें रेडिएशन सम्मिलित है, वह हमारे शरीर के लिए नुकसानदेय है. उन्होंने बताया कि ब्लूटूथ से चलने वाले हेडफोन और इयरबड्स हमारे शरीर के साथ ब्लूटूथ के माध्यम से ही संपर्क में रहते हैं. यह हमारे कानों के लिए उतने ही नुकसानदेय हैं जितना कि मोबाइल फोन को कान से लगा कर रखना है. वहीं एक शोध में यह भी सामने आया है कि हमारे कानों के लिए मोबाइल से तार के जरिए जुड़े हुए हेडफोन, ब्लूटूथ से जुड़े हुए हेडफोन की तुलना में ज्यादा बेहतर होते हैं.

Last Updated : Mar 3, 2023, 2:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details