दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

AAP सांसद संजय सिंह पर ED का शिकंजा और कसा, सहयोगी विवेक त्यागी से भी पूछताछ शुरू - sanjay singh associate vivek tyagi in ed office

Noose Tightened On AAP MP Sanjay Singh in Delhi Liquor Scam: दिल्ली शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में आप नेता संजय सिंह के सहयोगी विवेक त्यागी से ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. विवेक त्यागी शनिवार को करीब 11 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे.

विवेक त्यागी पूछताछ शुरु
विवेक त्यागी पूछताछ शुरु

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 7, 2023, 12:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 5:44 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह पर ईडी का शिकंजा और कस गया है। उनके सहयोगी विवेक त्यागी से भी ईडी की टीम पूछताछ कर रही है. विवेक त्यागी को समन भेज शनिवार को ईडी दफ्तर बुलाया गया था. शुक्रवार को एक अन्य सहयोगी सर्वेश मिश्रा को संजय सिंह के साथ आमने सामने बिठाकर पूछताछ हुई थी. ईडी की स्पेशल टीम ने कई सवाल पूछे थे.

उसी तरह शनिवार को विवेक त्यागी से भी सवाल पूछे जा रहे हैं. सवालों की लिस्ट पहले से तैयार है. ईडी दफ्तर में जाते समय विवेक त्यागी ने कहा, न कोई घोटाला हुआ है और न कोई पैसे का लेनदेन हुआ है. हमें न्यायपालिका पर विश्वास है. संजय सिंह के सहयोगी विवेक त्यागी की बात करें तो वह शुरू से ही AAP सांसद संजय सिंह की टीम में शामिल रहे हैं. AAP की तरफ से संजय सिंह को उत्तर प्रदेश के प्रभारी की जिम्मेदारी दी हुई है, तो विवेक त्यागी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले का प्रभार संभाले हुए है.

गुरुवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था, तब रिमांड लेने के लिए ईडी की तरफ से दलील दी गई कि उनके करीबियों को बुलाकर आमना-सामना कराया जाएगा. उसी क्रम में पूछताछ चल रही है. इसके बाद ईडी ने संजय सिंह के तीन करीबियों को समन भेजा था.

बता दें कि संजय सिंह 10 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड पर है. बुधवार को शराब घोटाले में उनके घर पर छापेमारी हुई थी और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.

दिल्ली शराब घोटाले एक नजर में

  • दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर दो केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही हैं.
  • 17 नवंबर 2020 को नई शराब नीति को दिल्ली में लागू किया गया था.
  • 22 जुलाई 2022 को उपराज्यपाल ने आबकारी नीति में खामियों को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.
  • 31 जुलाई 2022 को दिल्ली में नई शराब नीति नीति को रद्द कर दिया गया.
  • 17 अगस्त 2022 को सीबीआई ने शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया, तीन पूर्व अधिकारियों और दो कंपनियों को आरोपी बनाकर एफआईआर दर्ज की.
  • 22 अगस्त 2022 को इस केस में ईडी की एंट्री हुई.
  • सीबीआई से मामले की जानकारी लेने के बाद उत्पाद शुल्क नीति में मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ईडी ने दर्ज किया था.
  • 26 फरवरी 2023 को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया से दोबारा पूछताछ की और उसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
  • 4 अक्टूबर 2023 ईडी ने संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापा मारा. 10 घंटे तक तलाशी ली. शाम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें-Delhi Liquor Scam Case: AAP सांसद संजय सिंह के करीबी सर्वेश मिश्रा से 9 घंटे हुई पूछताछ, देर रात छोड़ा

ये भी पढ़ें :संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर BJP कार्यालय के सामने AAP का प्रदर्शन, महिलाएं समेत कई कार्यकर्ता हिरासत में

Last Updated : Oct 7, 2023, 5:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details