दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hanuman Jayanti: नालंदा और सासाराम में अगले आदेश तक इंटरनेट बंद, हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट - बिहार में हनुमान जयंती

आज हनुमान जयंती है. इसको लेकर तमाम जगहों पर शोभायात्रा निकाली जा रही है. इसको देखते हुए बिहार के नालंदा और सासाराम में प्रशासन ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. साथ ही एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

Hanuman Jayanti in Bihar
Hanuman Jayanti in Bihar

By

Published : Apr 6, 2023, 11:11 AM IST

Updated : Apr 6, 2023, 11:49 AM IST

सद्भावना मार्च के दौरान एसपी अशोक मिश्रा

पटना:रामनवमी जुलूस के बाद बिहार के नालंदा और सासाराम कई दिनों तक हिंसा की आग में झुलसते रहे. सरकार, प्रशासन और स्थानीय स्तर पर की गई कोशिशों के बाद दोनों जगहों पर फिर से शांत स्थापित हुई. ऐसे में हनुमान जयंती पर दोबारा से माहौल खराब न हो, इसलिए प्रशासन ने अलर्ट मोड पर है. दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है, ताकि किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें: Nalanda Violence: 6 अप्रैल तक इंटरनेट बंद, बिहार से भागे दंगाइयों के लिए SIT का गठन

अगले आदेश तक इंटरनेट बंद: नालंदा में कई दिनों तक इंटरनेट सेवा पर पाबंदी के बाद बुधवार को ही सेवा पुनर्बहाल की गई थी. साथ ही स्कूल और कॉलेज भी खोले गए थे, लेकिन हनुमान जयंती को लेकर अगले आदेश तक स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. वहीं दुकानदारों को आदेश दिया गया है कि वह दोपहर 2 बजे तक ही दुकान खोले रख सकते हैं. हालांकि प्रशासन ने कहा कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हमलोग पूरी तरह से तैयार हैं.

"हमलोगों की कोशिश है कि जिले में शांति बनी रहे. सद्भावना मार्च के कारण माहौल काफी हदतक शांति होता दिख रहा है. हम लोगों से अपील करते हैं कि किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें. अगर कहीं भी कोई समस्या दिखे तो फौरन पुलिस से कॉन्टेक्ट करें"- अशोक मिश्रा, पुलिस अधीक्षक, नालंदा

हनुमान जयंती को लेकर अलर्ट:उधर, सासाराम में भी इंटरनेट सेवा बंद है, जिस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. यहां भी 30 मार्च को रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा भड़की थी. कई जगहों पर गोलीबारी, पथराव, आगजनी और बमबाजी की घटना सामने आई थी. बुधवार की बम धमाके में घायल एक युवक की वाराणसी में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. प्रशासन ने लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.

"सासाराम सहित सभी अनुमंडल क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है. वार्ड स्तर पर सद्भावना समिति का भी गठन किया गया है. हनुमान जयंती को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. लोगों से भी अपील करते हैं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें"- धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, रोहतास

Last Updated : Apr 6, 2023, 11:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details