सासाराम में इंटरनेट सेवा बहाल पटना:रामनवमी जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के कारण बिहार के सासाराम और नालंदा में इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी, ताकि किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोका जाए. अब हिंसा के आठवें दिन सासाराम में इंटरनेट सेवा बहाल हो गई है. 31 मार्च को जुलूस के बाद उपद्रव को देखते हुए इंटरनेट बंद कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:Sasaram Violence: सोन नदी के तट पर बैठकर लोग कर रहे सिग्नल का इंतजार, रोहतास में 7 दिनों से इंटरनेट सेवाएं ठप
सासाराम में इंटरनेट सेवा बहाल: रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल से जिले में इंटरनेट सेवा पुनर्बहाल कर दी गई है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि सही काम में ही इंटरनेट का प्रयोग करें. डीएम ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है. जो लोग भी इसमें शामिल हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.
"लोगों से अपील है कि इंटरनेट का प्रयोग सकारात्मक रूप में करें. अगर किसी ने हिंसा से संबंधित नकारात्मक वीडियो पोस्ट किया तो उस पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगी. पिछले सप्ताह भी व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संदिग्ध वीडियो जारी करने के मामले में कार्रवाई हुई थी. ऐसे में उन्होंने निवेदन किया है कि इंटरनेट का उपयोग काफी संभलकर करें"- धर्मेंद्र कुमार, जिलाधिकारी, रोहतास
आज से नालंदा में इंटरनेट सेवा शुरू:उधर नालंदा में भी आज से इंटरनेट चालू हो रहा है. नालंदा डीएम शशांक शुभंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार सुबह 9 बजे से इंटरनेट सेवा बहाल हो जाएगी. वहीं एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि हिंसा मामले में 15 एफआईआर दर्ज की गई है. अबतक 130 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं.
नालंदा में कुर्की जब्ती की कार्रवाई:इस बीच आज नालंदा में पुलिस दंगे में शामिल लोगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. 11 लोगों के घरों में कुर्की के लिए इश्तेहार चिपकाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के नगर थाना बिहार में 2, सोहसराय थाना क्षेत्र में 2 और लहरी थाना क्षेत्र में 7 लोगों के खिलाफ कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा रही है.