छपरा : बिहार के छपरा में भी शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. इसके बाद प्रशासन ने पूरे जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंदकर दी. प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाया है. साथ ही विसर्जन जुलूस में हुए उपद्रव में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सघन जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें : Stone Pelting In Saran: बेगूसराय के बाद छपरा में भी मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, 4 घायल, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील
छपरा में विसर्जन जुलूस पर हुआ पथराव : पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब छपरा के भगवान बाजार थाना के नई बाजार के पास से दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस गुजर रहा था. इस दौरान डीजे पर गाना बजाया जा रहा था. इसी के विरोध में कुछ असमाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पथराव से जुलूस में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए.
पुलिस कर रही दोषियों को चिह्नित :छपरा में विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया. साथ ही घटनास्थल पर की गई वीडियोग्राफी से असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात हैं और दो दिन के लिए जिला में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.
सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर एफआईआर :इधर छपरा के ही बनियापुर में बुधवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे लगा ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. पुलिस प्रशासन के अनुसार इन जब्त ट्रैक्टरों को कुछ लोगों का समूह बलपूर्वक थाना से छुड़ाकर अपने साथ ले गए थे. थाना के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पाया गया कि ट्रैक्टर छुड़ाने आए लोगों का नेतृत्व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे.
"मैं कानून और संविधान का पालन करने वाला हूं. वहां के थाना प्रभारी ने बांड बनाकर गाड़ियों को छोड़ा है. मैं एसपी को दोष नहीं देता हूं, लेकिन उन्होंने सरकार के दबाव आकर गलत तरीके से एफआईआर किया है. जिस गाड़ी की बात की जा रही है, उस पर सिर्फ साउंड बॉक्स रखा था. उसमें डीजे नहीं लगा था."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, बीजेपी
कई जिलों में सामने आई पथराव की घटना : बता दें कि दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद विसर्जन को लेकर पिछले दिनों कई जिलों में झड़प, सांप्रदायिक तनाव, हंगामा और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई है. पिछले दो दिनों में बेगूसराय, औरंगाबाद और अब छपरा में भी विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव और हंगामा हुआ. इन कारणों से जिला प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में नाके चना चबाना पड़ा. बेगूसराय और औरंगाबाद में अब स्थिति शांति पूर्ण है.