दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Stone Pelting In Bihar : छपरा में दो दिनों के लिए इंटरनेट बंद, बेगूसराय-औरंगाबाद में स्थिति सामान्य - ईटीवी भारत न्यूज

बिहार में दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान कई जगह पथराव और उपद्रव की घटना हुई है. इसी कड़ी में शुक्रवार की अहले सुबह भी सारण जिला मुख्यालय छपरा में दुर्गा विसर्जन पर पत्थरबाजी (stone pelting at Durga Puja Visarjan procession) की घटना सामने आई. इसके बाद जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर वहां दो दिनों तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. पढ़ें पूरी खबर..

छपरा में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस
छपरा में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 27, 2023, 9:23 PM IST

छपरा : बिहार के छपरा में भी शुक्रवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. इसके बाद प्रशासन ने पूरे जिले में दो दिनों के लिए इंटरनेट सेवा बंदकर दी. प्रशासन ने अफवाहों को रोकने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाया है. साथ ही विसर्जन जुलूस में हुए उपद्रव में शामिल दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सघन जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें : Stone Pelting In Saran: बेगूसराय के बाद छपरा में भी मूर्ति विसर्जन जुलूस पर पथराव, 4 घायल, इलाका पुलिस छावनी में तब्दील

छपरा में विसर्जन जुलूस पर हुआ पथराव : पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब छपरा के भगवान बाजार थाना के नई बाजार के पास से दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस गुजर रहा था. इस दौरान डीजे पर गाना बजाया जा रहा था. इसी के विरोध में कुछ असमाजिक तत्वों ने जुलूस पर पथराव कर दिया. इसके बाद वहां स्थिति तनावपूर्ण हो गई. स्थानीय लोगों का कहना है कि पथराव से जुलूस में भगदड़ मच गई और कई लोग घायल हो गए.

पुलिस कर रही दोषियों को चिह्नित :छपरा में विसर्जन जुलूस पर पथराव के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी प्रतिमाओं का विसर्जन कराया गया. साथ ही घटनास्थल पर की गई वीडियोग्राफी से असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है. सभी दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. इधर घटनास्थल पर पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी तैनात हैं और दो दिन के लिए जिला में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है.

सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पर एफआईआर :इधर छपरा के ही बनियापुर में बुधवार को दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में नियमों का उल्लंघन करने पर डीजे लगा ट्रैक्टरों को जब्त किया गया था. पुलिस प्रशासन के अनुसार इन जब्त ट्रैक्टरों को कुछ लोगों का समूह बलपूर्वक थाना से छुड़ाकर अपने साथ ले गए थे. थाना के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पाया गया कि ट्रैक्टर छुड़ाने आए लोगों का नेतृत्व सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल कर रहे थे.

"मैं कानून और संविधान का पालन करने वाला हूं. वहां के थाना प्रभारी ने बांड बनाकर गाड़ियों को छोड़ा है. मैं एसपी को दोष नहीं देता हूं, लेकिन उन्होंने सरकार के दबाव आकर गलत तरीके से एफआईआर किया है. जिस गाड़ी की बात की जा रही है, उस पर सिर्फ साउंड बॉक्स रखा था. उसमें डीजे नहीं लगा था."- जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद, बीजेपी

कई जिलों में सामने आई पथराव की घटना : बता दें कि दुर्गा पूजा संपन्न होने के बाद विसर्जन को लेकर पिछले दिनों कई जिलों में झड़प, सांप्रदायिक तनाव, हंगामा और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आई है. पिछले दो दिनों में बेगूसराय, औरंगाबाद और अब छपरा में भी विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव और हंगामा हुआ. इन कारणों से जिला प्रशासन को शांति व्यवस्था बनाए रखने में नाके चना चबाना पड़ा. बेगूसराय और औरंगाबाद में अब स्थिति शांति पूर्ण है.

बेगूसराय में शांतिपूर्ण है स्थिति : बेगूसराय के बलिया में बुधवार को दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी. बताया जाता है कि जुलूस निकलने से पहले नगर परिषद ने बाजार की कुछ मीट दुकानों को बंद करा दिया था. इस वजह से दुकानदारों ने जुलूस पर पत्थरबाजी कर दी थी. इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था. पुलिस ने कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार भी किया है. वहीं गुरुवार को एसपी और डीएम ने शांति समिति की बैठककर स्थिति पर नियंत्रण किया है. अब वहां स्थिति शांतिपूर्ण है.

औरंगाबाद में हुई पत्थरबाजी पुलिस भी हुए थे घायल : औरंगाबाद में गुरुवार को दुर्गा विसर्जन जुलूस में पत्थरबाजी की गई थी. इस दौरान दो समूहों में जबरदस्त झड़प हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी लोगों ने पत्थरबाजी कर दी थी. इस कारण कई पुलिस वाले भी जख्मी हो गए थे. हंगामा के बाद पुलिस बल घटनास्थल पर कैंप कर रही है. पुलिस ने कुछ लोगों पर एफआईआर करते हुए गिरफ्तारी भी की है. पुलिस का कहना है कि अब स्थिति नियंत्रण में हैं.

ये भी पढ़ें : Stone Pelting In Bihar: बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण

ये भी पढ़ें : Stone Pelting In Bihar : बलिया में शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश, DM और SP के नेतृत्व में हुई शांति समिति की बैठक

इसे भी पढ़ेंः Stone Pelting In Begusarai: बेगूसराय की घटना पर भड़के गिरिराज, नीतीश से हिंदुओं को लेकर पूछे ये सवाल

इसे भी पढ़ेंः Stone Pelting In Aurangabad : 'अफवाह उड़ाने और भ्रामक खबरें फैलाने वालों की खैर नहीं'.. SP ने दिए सख्त निर्देश

इसे भी पढ़ेंःStone Pelting In Aurangabad: दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, थानाध्यक्ष-एएसआई समेत 12 लोग घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details