दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Haryana Nuh Violence: नूंह में 8 अगस्त तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, सोमवार को दी जाएगी कर्फ्यू में छूट, AAP नेता पर हत्या की FIR - internet ban extended

हरियाणा के नूंह में हिंसा के बाद से हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार शांति बहाली के प्रयास किए जा रहे हैं. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा बंद है. सरकार ने पहले 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद किया था, लेकिन इसे अब 8 अगस्त तक बढ़ा दिया गया है. (Haryana Nuh Violence)

internet ban extended till 8 August in nuh
नूंह में 8 अगस्त तक बंद रहेगा इंटरनेट सेवा

By

Published : Aug 6, 2023, 9:18 AM IST

Updated : Aug 6, 2023, 7:14 PM IST

नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में 6 लोगों की मौत हो गई. इस हिंसा की चिंगारी प्रदेश के कई जिलों में भड़की थी. जिसको देखते हुए हिंसा प्रभावित जिलों में धारा- 144 लगाया गया था. वहीं, हिंसा पर काबू पाने के लिए चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था. पहले हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया था. वहीं, सरकार ने शनिवार रात को आदेश जारी करते हुए नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया.

सोमवार को कर्फ्यू में रहेगी छूट: नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने 7 अगस्त यानी सोमवार को जिले में कर्फ्यू में छूट देने का ऐलान किया. सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक और एटीएम खोलने के आदेश दिए हैं. वित्तिय लेनदेन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का वक्त दिया गया है. इसके अलावा लोग दोपहर एक बजे तक आवाजाही कर सकते हैं.

आप पार्टी के नेता पर एफआईआर दर्ज:गुरुग्राम पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता पर नूंह हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. जावेद अहमद पर बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या का आरोप है. आरोप है कि सोहना के निरंकारी चौक पर 31 जुलाई को उसने बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या की थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता पवन कुमार ने FIR दर्ज कराई है.

इसके अलाना नूंह में दो ग्राम सचिवों परगाज गिरी है. नूंह हिंसा में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो ग्राम सचिव को सस्पेंड किया गया है. डीसी ने बताया कि दोनों कार्यालय से भी गैरहाजिर चल रहे थे. मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों को सस्पेंड किया गया है.

ये भी पढ़ें:नूंह में 145 गिरफ्तारियां व 55 केस दर्ज, ADGP ममता सिंह ने अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी

नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद: सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवा 8 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पलवल जिले में इंटरनेट और SMS सेवाओं को 7 अगस्त शाम 5 बजे तक बंद कर दिया गया है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द शांति बहाल हो सके, इसलिए ये फैसला लिया गया है.

नूंह में होटल पर चला बुलडोजर: नूंह में हिंसा के बाद अवैध कब्जा और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़े में आज नूंह में एक होटल बुलडोजर चलाया गया. जिला प्रशासन का कहना है कि यह अवैध रूप से बनाया गया था. इसके अलावा हिंसा के दौरान आरोपियों ने यहां से पथराव किया था. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने सरकार की इस कार्रवाई पर विरोध जताया.

हिंदू समाज की महापंचायत को लेकर गुरुग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम: नूंह में हिंसा के बाद प्रदेश के कई जिलों में भारी संख्या में पुलिस और सेना के जावान लगातार फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं. वहीं, गुरुग्राम के हिंसा प्रभावित क्षेत्र में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, 'हिंदू समाज' की महापंचायत से पहले गुरुग्राम के तिघर गांव में भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं.

नूंह हिंसा में अब तक 216 लोग गिरफ्तार: बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक तक 104 FIR दर्ज की गई है. वहीं, नूंह हिंसा में अब तक 216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा पुलिस की टीम ने इस मामले में अब तक 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनसे लगातार पूछताछ चल रही है. ताकि हिंसा में और कितने लोग शामिल थे इसके पता चल सके. गृह मंत्री ने कहा है कि, नूंह हिंसा की जांच चल रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उन्हें किसी भी कीमत में नहीं बख्शा जाएगा.

ये भी पढ़ें:नूंह में हिंसा के बाद गरज रहा मनोहर सरकार का बुलडोजर, पूरे जिले में हो रही अवैध कब्जों पर तोड़फोड़ की कार्रवाई

सोशल मीडिया की निगरानी के लिए स्पेशल टीम: वहीं, हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा है कि, नूंह हिंसा को देखते हुए सोशल मीडिया को भी स्कैन किया जा रहा है. सोशल मीडिया स्कैन करने के लिए एक विशेष समिति बनाई गई है, जिसमें IT सेल के सदस्य भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि, अगर कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:नूंह हिंसा पर दुष्यंत चौटाला का बड़ा बयान, गौरक्षा के नाम पर प्रदेश का माहौल खराब कर रहे कुछ लोग, बहुत उकसाने के बाद हुई मेवात की घटना

Last Updated : Aug 6, 2023, 7:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details