नूंह: हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को ब्रज मंडल यात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प में 6 लोगों की मौत हो गई. इस हिंसा की चिंगारी प्रदेश के कई जिलों में भड़की थी. जिसको देखते हुए हिंसा प्रभावित जिलों में धारा- 144 लगाया गया था. वहीं, हिंसा पर काबू पाने के लिए चार जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया था. पहले हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में 5 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद किया गया था. वहीं, सरकार ने शनिवार रात को आदेश जारी करते हुए नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद कर दिया.
सोमवार को कर्फ्यू में रहेगी छूट: नूंह के डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने 7 अगस्त यानी सोमवार को जिले में कर्फ्यू में छूट देने का ऐलान किया. सोमवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बैंक और एटीएम खोलने के आदेश दिए हैं. वित्तिय लेनदेन के लिए सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक का वक्त दिया गया है. इसके अलावा लोग दोपहर एक बजे तक आवाजाही कर सकते हैं.
आप पार्टी के नेता पर एफआईआर दर्ज:गुरुग्राम पुलिस ने आम आदमी पार्टी के नेता पर नूंह हिंसा भड़काने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. जावेद अहमद पर बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या का आरोप है. आरोप है कि सोहना के निरंकारी चौक पर 31 जुलाई को उसने बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदीप कुमार की हत्या की थी. बजरंग दल के कार्यकर्ता पवन कुमार ने FIR दर्ज कराई है.
इसके अलाना नूंह में दो ग्राम सचिवों परगाज गिरी है. नूंह हिंसा में ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने वाले दो ग्राम सचिव को सस्पेंड किया गया है. डीसी ने बताया कि दोनों कार्यालय से भी गैरहाजिर चल रहे थे. मामले में कड़ा संज्ञान लेते हुए दोनों को सस्पेंड किया गया है.
ये भी पढ़ें:नूंह में 145 गिरफ्तारियां व 55 केस दर्ज, ADGP ममता सिंह ने अफवाह फैलाने वालों को दी चेतावनी
नूंह में 8 अगस्त तक इंटरनेट सेवा बंद: सरकार द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि, नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट और SMS सेवा 8 अगस्त तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा पलवल जिले में इंटरनेट और SMS सेवाओं को 7 अगस्त शाम 5 बजे तक बंद कर दिया गया है. हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में जल्द से जल्द शांति बहाल हो सके, इसलिए ये फैसला लिया गया है.