नई दिल्ली : विश्व योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर दुनियाभर में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. भले ही दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही हो, लेकिन नकारात्मकता के बीच भी विश्व योग दिवस से जुड़े समारोह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे. योग दिवस पर पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करेंगे.
योग दिवस की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'कल 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे. इस वर्ष का विषय 'योग फॉर वेलनेस' (Yoga For Wellness) है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है.' पीएम मोदी ने कहा है कि वे कल (21 जून) सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.
विश्व योगदिवस : 7वें समोरोह का आयोजन कल, पीएम मोदी करेंगे संबोधित योग का सीधा प्रसारण
सभी दूरदर्शन चैनलों पर सुबह 6:30 बजे शुरू होने वाले विश्व योग दिवस (International Yoga Day) के कार्यक्रम में आयुष राज्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (Morarji Desai National Institute of Yoga) के योग प्रदर्शन का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा.
योग दिवस से जुड़ी अन्य खबरें-
45 मिनट का योगाभ्यास
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी और सामूहिक गतिविधियों में क्रमिक प्रतिबंधों को देखते हुए, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2021 (IDY-2021) के मौके पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (IDY) के मौके पर प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद योग प्रदर्शन शुरू होगा. योग प्रदर्शन सुबह 7:00 से 7:45 (भारतीय समयानुसार) तक होगा.
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन
आयुष मंत्रालय के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर सुबह 7:00 बजे योग का सामंजस्यपूर्ण प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे. लगभग 45 मिनट की अवधि के योग अभ्यासों का एक निर्दिष्ट क्रम, सामान्य योग प्रोटोकॉल (Common Yoga Protocol- CYP) इस तरह के सामंजस्य की सुविधा प्रदान करने वाला माध्यम होगा.
योग के साथ प्रबुद्ध लोगों के संबोधन
योग प्रदर्शन के बाद 15 आध्यात्मिक गुरुओं और योग गुरुओं के संदेश भी प्रसारित किए जाएंगे. इनमें आर्ट ऑफ लिविंग के श्री श्री रविशंकर (Sri Sri Ravishankar), ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु जग्गी वासुदेव (SadhguruJaggi Vasudev), डॉ एचआर नागेंद्र समेत कई अन्य प्रबुद्ध लोगों के भी संदेश दिखाए जाने हैं.
गत वर्ष 'परिवार के साथ योग' की थीम
बता दें कि कोरोना महामारी के बीच गत वर्ष के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) के मौके पर भी पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया था. गत वर्ष के योग दिवस की थीम 'परिवार के साथ योग' (Yoga with Family) रखी गई थी. अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने पारिवारिक बंधन को मजबूत करने में योग की भूमिका का उल्लेख किया था. उन्होंने कहा था कि योग सभी को करीब लाता है और बच्चों तथा बड़ों सहित परिवार के प्रत्येक सदस्य को आपस में एक-दूसरे से जोड़े रखता है.
यह भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2020: कोविड-19 के इलाज के लिए करें यह योगाभ्यास
प्राणायाम से श्वसन तंत्र को लाभ
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2020 के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि कोविड -19 मुख्य रूप से मानव शरीर के फेफड़े संबंधी अंगों पर हमला करता है और प्राणायाम श्वसन तंत्र को मजबूत करने में सहायक होता है. बकौल पीएम मोदी, 'यदि हम अपने स्वास्थ्य और भरोसा के तार को कायम रख सकते हैं तो वह दिन दूर नहीं जब दुनिया स्वस्थ और खुशहाल मानवता की सफलता का गवाह बनेगी. उन्होंने कहा कि योग निश्चित रूप से हमें ऐसा करने में मदद कर सकता है.'