नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय कुश्ती रेफरी जगबीर सिंह ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कई गंभीर तथ्यों को उजागर किया है. कथित यौन शोषण मामले के बारे में जगबीर सिंह ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवानों के ऊपर ऐसी जगह हाथ रखा जहां किसी का हाथ रखना अनुचित है.
नई दिल्ली के तिमारपुर के पास अखाड़े से 'ईटीवी भारत' से विशेष रूप से बात करते हुए जगबीर सिंह ने पुरानी यादों को ताजा करते हुए कहा कि बृजभूषण ने कई बार महिला पहलवानों के साथ अनुचित व्यवहार किया. उन्होंने कहा, 'बृजभूषण ने 25 मार्च, 2022 को लखनऊ में एशियन कुश्ती चैंपियनशिप ट्रायल के दौरान एक महिला पहलवान के साथ अनुचित व्यवहार किया.'
उन्होंने कहा,'ट्रायल के बाद डब्ल्यूएफआई प्रमुख का कोच, खेल स्टाफ के साथ पहलवानों का फोटो सेशन भी हुआ. फोटो सेशन के दौरान डब्ल्यूएफआई प्रमुख के बगल में एक महिला पहलवान खड़ी थी. हालांकि, कुछ ही देर बाद महिला ने किसी बात को लेकर नाराजगी जाहिर की और सबका ध्यान उसकी ओर चला गया. महिला पहलवान के साथ बृजभूषण के अनुचित व्यवहार पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'उसने खुद को मुक्त किया, धक्का दिया, बुदबुदाया और दूर चली गई.'
रैफरी ने कहा कि 2013 में एक और घटना हुई थी, जहां ब्रिजभूषण ने जूनियर एशिया चैंपियनशिप के दौरान थाईलैंड, फुकेत में नाबालिग महिला पहलवानों के साथ अनुचित व्यवहार किया था. सिंह ने कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष ने कम उम्र की लड़कियों से कहा था कि वह (ब्रिजभूषण) उनके लिए होटल में रात के खाने के लिए भारतीय भोजन की व्यवस्था करेंगे, क्योंकि वे (लड़कियां ) मांस, समुद्री भोजन और तैलीय भोजन खाने की आदी नहीं थी. हमारे पहलवान ज्यादातर शाकाहारी होते हैं और वे डेयरी उत्पादों पर निर्भर करते हैं.