International Women's Day। किस्मत भी उसी का साथ देती है, जिसे अपनी मेहनत पर भरोसा होता है. महिला दिवस पर हम एक ऐसी महिला की कहानी से आपको रूबरू करा रहे हैं. जिसने अकेले अपनी मेहनत के दम पर एक छोटे से गांव से निकलकर राज्यपाल जैसे पद को सुशोभित किया है. ऐसी ही प्रेरक कहानी छिंदवाड़ा के रोहनाकला के आदिवासी परिवार में जन्मी अनुसुइया ऊइके की है. जो एक साधारण से आदिवासी परिवार से अब मणिपुर के राज्यपाल के पद तक पहुंच गई.
आदिवासी छात्रावास में रहकर की पढ़ाई: राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके के भांजे ने बताया कि अनुसुईया ऊइके के कुल सात बहन और एक भाई हैं. जिसमें अनुसुईया ऊइके 7वें नंबर की बेटी हैं. पिता लखनलाल ऊइके पटवारी की नौकरी करते थे. जिनकी पगार में इतने बड़े परिवार का भरण पोषण मुश्किल से हो पाता था, लेकिन बेटी की पढ़ाई के प्रति लगन देखकर पिता ने उन्हें आदिवासी छात्रावास में दाखिला दिलाया. फिर अनुसूइया ऊइके ने सरकारी आदिवासी छात्रावास में रहकर अपनी पढ़ाई की.
गरीबी को मात देकर पिता ने दिलाई उच्च शिक्षा: जिस दौर में बेटियों को कोख में ही मार दिया जाता था, उस दौर में उनके पिता ने अपनी बेटी की लगन और मेहनत को देखते हुए गरीबी को मात देकर पढ़ाया लिखाया. इसके बाद उच्च शिक्षा के दौरान ऊइके ने राजनीति की तरफ रुख किया. उसी दौरान अनुसुइया ऊइके 1971 से 1981 छिंदवाड़ा शासकीय कॉलेज में उपाध्यक्ष और सचिव भी रही.
कॉलेज में रही असिस्टेंट प्रोफेसर:अर्थशास्त्र में एमए और एलएलबी डिग्री लेने के बाद अनुसुइया ऊइके ने आदिवासी अंचल तामिया के सरकारी कॉलेज में 1982 से 1984 तक असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में काम किया.
1985 में पहली बार पहुंची विधानसभा:कॉलेज से नौकरी छोड़ने के बाद अनुसूइया उइके ने आदिवासियों और गरीबों के उत्थान के लिए राजनीति का रुख लिया और 1984 में कांग्रेस का दामन थाम लिया. जिसके बाद 1985 में छिंदवाड़ा के दमुआ से विधानसभा चुनाव में जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंची और अर्जुन सिंह की सरकार में 1988 से 1989 तक महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रही.