रायपुर: गाड़ियों के ईंधन से होने वाले प्रदूषण को रोकने और पर्यावरण को बचाने के लिए अनुपमा तिवारी ने अपने जीवन में साइकिलिंग को अपना लिया है. बाजार हो या दफ्तर या घर का कोई काम ट्रांसपोर्टेशन के लिए अनुपमा साइकिल का इस्तेमाल करती हैं. अनुपमा तिवारी शासकीय कर्मचारी है और साइकलिंग कर वे खुद को तो फिट रखती ही है पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक भी कर रही है. महिला दिवस पर ETV भारत ने अनुपमा तिवारी से खास बातचीत की.
सवाल- साइकिलिंग की शुरुआत आपने कब से की ?
जवाब- साइकिलिंग की शुरुआत एक छोटे इवेंट से हुई. उस समय साइकिल से 12 किलोमीटर राइड करनी थी. अवंती विहार से राजकुमार कॉलेज तक और वहां से वापस, जब मैं राजकुमार कॉलेज तक साइकिल से पहुंची. उसके बाद हिम्मत बढ़ी और वहीं से मैंने सोच लिया कि अब मैं साइकिलिंग ही करुंगी.
सवाल- पर्यावरण संरक्षण को लेकर आइडिया कैसे आया और अब आप दफ्तर और बाजार भी साइकिल से ही जाते हैं?
जवाब- मेरे पिता जी कहां करते थे कोई भी काम करो तो उसका कुछ उद्देश्य होना चाहिए. जब तक आप को मंजिल पता नहीं हो तब तक रास्ते में चलने का कोई मतलब नहीं है. अगर मैं साइकिल चला रही हूं तो इसके पीछे का कारण है. सड़क दुर्घटना के बाद मेरे घुटनों में दर्द होता था. साइकिल चलाने के बाद मुझे दर्द से राहत मिलने लगी. आज के समय में पेट्रोल के दाम भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसके साथ ही गाड़ियों के ईंधन से प्रदूषण हो रहा है उसे भी कम करना था. मेरे दो बच्चे हैं और मैं यह सोचती हूं कि अपने बच्चों के लिए कम से कम पर्यावरण में स्वच्छ जगह बना लूं. ताकि मेरे बच्चे स्वस्थ हवा में सांस ले पाएं. हर एक व्यक्ति को मैं इस बात को सोचने पर मजबूर कर दूं कि हर इंसान अपने बच्चों के लिए यह बात सोचे कि क्या हमने अपने बच्चों के लिए शुद्ध पर्यावरण छोड़ा है.
सवाल- आप रोजाना कितने किलोमीटर साइकलिंग करती हैं?
जवाब- मैं रोजाना 35 किलोमीटर साइकिलिंग करती हूं और यह मेरा टारगेट है. हम फील्ड में जाकर भी काम करते हैं. कभी 9 किलोमीटर तो कभी 10 किलोमीटर जाना होता है. हमारा ऑफिस अलग-अलग जगहों पर है. 1 दिन में अगर मुझे सारे ऑफिस कवर करने होते हैं तो उनकी दूरी 50 किलोमीटर होती है. कई बार घर से भी हम काम करते हैं ऐसे में रोजाना मैं अपने फिजिकल एक्टिविटी के लिए 35 किलोमीटर सुबह साइकिलिंग करती हूं. बाकी प्रदूषण कम करने के लिए मैं ऑफिस और बाजार के साथ सारे काम साइकिल से ही करती हूं.
सवाल- इन सारी चीजों को आप कैसे मैनेज कर पाती हैं?