दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच ने की आत्महत्या की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, CAU ने किया सस्पेंड - CAU suspends coach narendra lal shah

अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच ने शुक्रवार देर शाम आत्महत्या की कोशिश की. उन्हें गंभीर हालत में दून हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. हालत खराब होने के बाद कोच नरेंद्र लाल शाह को इमरजेंसी से आईसीयू में शिफ्ट किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. इस घटना के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उन्हें चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद से हटा दिया है.

Sneh Rana coach consumed poison
कोच ने जहर खाया

By

Published : Mar 25, 2023, 9:57 AM IST

Updated : Mar 25, 2023, 7:32 PM IST

कोच नरेंद्र लाल शाह को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने सस्पेंड किया.

देहरादून (उत्तराखंड): भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र लाल शाह ने आत्महत्या की कोशिश की है. बताया जा रहा है कि स्नेह राणा के कोच की हालत गंभीर है. कोतवाली पुलिस सूचना मिलते ही जब देर रात अस्पताल पहुंची तो कोच बोलने की स्थिति में नहीं थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में ये सामने आया है कि हाल ही में नरेंद्र लाल शाह की अकादमी में प्रशिक्षण ले रही एक ट्रेनी से उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था. इस घटना के बाद से ही कोच डिप्रेशन में चल रहे थे. इस घटना के बाद क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने उन्हें चमोली जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद से हटा दिया है.

बताया जा रहा है कि नरेंद्र लाल शाह ने खुदकुशी की कोशिश की है. इस कारण भारतीय महिला क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र लाल शाह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नरेंद्र लाल शाह देहरादून शहर के जोगीवाला में लिटिल मास्टर क्रिकेट क्लब नाम से अपनी अकादमी चलाते हैं. पहले उनको इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. जब हालत ज्यादा गंभीर दिखाई दी तो उनको वेंटिलेटर पर फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. फिलहाल दून अस्पताल के फिजिशियन डॉक्टर नारायण जीत सिंह कोच नरेंद्र लाल शाह का इलाज कर रहे हैं.
पढ़ें-क्रिकेटर स्नेह राणा के कोच नरेंद्र शाह को CAU ने किया सस्पेंड, वायरल ऑडियो के आधार पर हुई कार्रवाई

नरेंद्र लाल शाह के फेफड़ों में हुआ संक्रमण: डॉक्टर के अनुसार स्नेह राणा के कोच नरेंद्र लाल शाह के फेफड़ों में पानी भरने से गंभीर संक्रमण हो गया है. स्थिति नाजुक बनी है. डॉक्टरों की टीम लगातार नरेंद्र लाल शाह के स्वास्थ्य का परीक्षण कर रही है. शाह के जहरीला पदार्थ खाने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली देहरादून में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उनके ट्रेनी और जानने वाले अस्पताल की तरफ दौड़ पड़े.
ये भी पढ़ें: ICC Ranking: ICC T20 रैंकिंग में उत्तराखंड की स्नेह राणा ने लगाई बड़ी छलांग, लेकिन भूला खेल विभाग

ये बताया जा रहा है डिप्रेशन का कारण: कोतवाली नगर प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा दून अस्पताल में पहुंचकर नरेंद्र लाल शाह के बयान लेने की कोशिश की गई, लेकिन नरेंद्र लाल शाह बोलने की स्थिति में नहीं थे. जिसके चलते आज दोबारा से बयान लेने की कोशिश की जाएगी. नरेंद्र लाल शाह के जहरीला पदार्थ खाने की वजह के पीछे कयास लगाया जा रहा है कि कोई ऑडियो वायरल हुआ था. ऐसी चर्चा है कि नरेंद्र लाल शाह की अकादमी की ही ट्रेनी युवती के साथ उनकी बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया था. इस घटना के बाद से शाह डिप्रेशन में थे. ऐसी आशंका है कि इसी डिप्रेशन में उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया होगा.

Last Updated : Mar 25, 2023, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details