दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट ने बौखनाग बाबा के सामने झुकाया शीश, गंगोत्री के रावल ने चढ़ाया जल, सफल रेस्क्यू के लिए हवन

Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स सिलक्यारा पहुंचे हैं. आज उन्होंने सिलक्यारा टनल के मुख्य गेट पर बने बौखनाग मंदिर में शीश झुकाया. इसके साथ ही गंगोत्री धाम के रावल सतीश सेमवाल ने भी गोमुख से गंगा जल लाकर मंदिर में चढ़ाया. सभी ने टनल में फंसे मजदूरों के सफल रेस्क्यू की कामना की.

Uttarkashi Silkyara Tunnel Accident
इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट बौखनाग बाबा के सामने ने झुकाया शीश

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 20, 2023, 9:46 PM IST

Updated : Nov 20, 2023, 10:07 PM IST

इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट बौखनाग बाबा के सामने ने झुकाया शीश

उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए विज्ञान के साथ आस्था का भी सहारा लिया जा रहा है. सिलक्यारा में हर रोज सुबह जो भी नई मशीन आ रही तो उसकी पहले बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा अर्चना करवाई जा रही है. इसके साथ ही इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने भी सिलक्यारा में काम शुरू करने से पहले टनल के मेन गेट पर बने मंदिर में शीश नवाया. इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स ने मंदिर के सामने घुटनों पर बैठकर रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के लिए प्रार्थना की.

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसे में कामयाबी, मलबे से लाइफ सपोर्ट पाइप आरपार, DRDO ने साइट पर भेजे दो रोबोट

वहीं, आज गंगोत्री धाम के रावल सतीश सेमवाल ने गोमुख से गंगा जल लाकर मंदिर में चढ़ाया. साथ ही सुरंग के अंदर भी गंगाजल छिड़का गया. उन्होंने इस दौरान सुरंग में फंसे सभी मजदूरों से बात भी की. उन्होंने फंसे सभी मजदूरों की मां गंगा से सुकशल वापसी की प्रार्थना की.

गंगोत्री के रावल ने चढ़ाया जल

रावल सतीश सेमवाल ने बताया वह यह विशेष रूप से गोमुख से गंगाजल लेकर आए हैं. जिसे सुरंग के बाहर स्थापित मंदिर के साथ सुरंग के अंदर छिड़का गया है. उन्होंने कहा उन्होंने सुरंग के अंदर फंसे सभी मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए मां गंगा से प्रार्थना की है.

उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल हादसा

पढ़ें-इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स पहुंचे सिलक्यारा, सुरंग के टॉप से होगी ड्रिलिंग, रेस्क्यू जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई

बता दें सिलक्यारा क्षेत्र में ग्रामीण बाबा बौखनाग की पूजा-अर्चना करते हैं. उन्हें इस क्षेत्र के प्रमुख देवता के रूप में घर-घर में पूजा जाता है. स्थानीय मान्यता को देखते हुए सुरंग के अंदर फंसे मजदूरों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी एनएचआईसीएल व नवयुगा कंपनी से जुड़े लोग भी बौखनाग की प्रतिदिन पूजा करवा रहे हैं. पूर्व में यहां उनका मंदिर सुरंग के एक कोने में स्थापित किया गया था. जिसे अब सुरंग के मुहाने के समीप की स्थापित किया गया है.

पढ़ें-उत्तरकाशी टनल हादसा 9वां दिन: सुरंग के ऊपर से रास्ता बनाने का काम जारी, साइट पर अंतरराष्ट्रीय एक्सपर्ट्स मौजूद, PM मोदी ने CM धामी से लिया फीडबैक

राड़ी टॉप पर मजदूरों ने किया हवन:सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों की सलामती के लिए भारत मजदूर संगठन से जुड़े मजदूरों ने राड़ी टॉप स्थित बाबा बौखनाग देवता के मंदिर में हवन किया. संगठन के अध्यक्ष बृजपाल सिंह ने कहा कि वह सभी अंदर फंसे मजदूरों के लिए चिंतित हैं. उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से सभी मजदूरों को सकुशल बाहर बनाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने की मांग की.

Last Updated : Nov 20, 2023, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details