दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंटरनेशनल टनल एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स बोले- मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं और मैं कहीं भी जाने की जल्दी में नहीं हूं, सहयोग से मिला मुकाम - Uttarakhand Tunnel Rescue Work

Uttarakhand Silkyara Tunnel Rescue सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए देश का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. मजदूरों को बाहर निकालने के लिए देश-विदेश के विशेषज्ञों ने दिन-रात एक कर इस अभियान को मंजिल तक पहुंचाया. रेस्क्यू टीम में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के कार्य की चौतरफा तारीफ हो रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 1, 2023, 7:18 AM IST

Updated : Dec 1, 2023, 7:25 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में लगी सभी रेस्क्यू टीमों ने बेहतरीन काम किया. जिसकी बदौलत 41 मजदूर टनल से बाहर निकल सके. वहीं रेस्क्यू टीम को कई मुश्किलों से भी दो चार होना पड़ा, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और बुलंद हौसलों के साथ कार्य को करते रहे. आखिरकार उन्हें मंजिल मिल ही गई. इस कार्य में देश-विदेश के कई एक्सपर्ट लगे हुए थे, उन्हीं में से एक अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी हैं. जिन्होंने पूरे रेस्क्यू कार्य में अपना सहयोग दिया. साथ ही रेस्क्यू कार्य में अर्नोल्ड डिक्स के कार्यों की सभी ने जमकर सराहना की.

ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स (International Tunneling Expert Arnold Dix) ने कहा कि "मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं और मैं कहीं भी जाने की जल्दी में नहीं हूं, मैं आराम और खुशी महसूस कर रहा हूं. मैंने अभी-अभी बचाए गए लोगों के साथ यात्रा की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एजेंसियों ने उस तरह से सहयोग नहीं किया होता, जैसा उन्होंने किया, तो हमें यह नतीजा नहीं मिलता. रेस्क्यू कार्य में हम सभी एक बड़ी टीम थे. 41 मजदूरों को टीम ने सुरंग से सुरक्षित निकाला गया."
पढ़ें-भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं

बीते दिनों टनल से 41 मजदूरों को निकालने के बाद पीएमओ की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन को मॉनिटर कर रहे वरिष्ठ आईएएस भास्कर खुल्बे ने ऑस्ट्रेलिया से आए इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स की जमकर तारीफ की थी.भास्कर खुल्बे ने कहा था कि रेस्क्यू के दौरान अर्नोल्ड डिक्स के द्वारा शांतिपूर्वक काम करें, सावधानी से काम करें, ध्यानपूर्वक काम करें हमें सफलता जरूरी मिलेगी, कहे गए शब्द तब भी रेस्क्यू में लगी टीम को प्रेरणा दे रहे थे. अब भी उनके ये शब्द कानों में गूंज रहे हैं. भास्कर खुल्बे ने सफल रेस्क्यू में मदद करने पर अर्नोल्ड डिक्स का धन्यवाद किया.
पढ़ें-वायरल हो रहा टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स का डांस, पहाड़ी गानों पर जमकर थिरके, देखें वीडियो

बता दें कि उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल से 41 मजदूरों को रेस्क्यू करने के बाद एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया था. जहां उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है. चिकित्सकों की जांच में सभी मजदूर स्वस्थ पाए गए, जिसके बाद उन्हें घर जाने की अनुमति दे दी गई है.

Last Updated : Dec 1, 2023, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details