देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में लगी सभी रेस्क्यू टीमों ने बेहतरीन काम किया. जिसकी बदौलत 41 मजदूर टनल से बाहर निकल सके. वहीं रेस्क्यू टीम को कई मुश्किलों से भी दो चार होना पड़ा, लेकिन टीम ने हिम्मत नहीं हारी और बुलंद हौसलों के साथ कार्य को करते रहे. आखिरकार उन्हें मंजिल मिल ही गई. इस कार्य में देश-विदेश के कई एक्सपर्ट लगे हुए थे, उन्हीं में से एक अंतर्राष्ट्रीय सुरंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स भी हैं. जिन्होंने पूरे रेस्क्यू कार्य में अपना सहयोग दिया. साथ ही रेस्क्यू कार्य में अर्नोल्ड डिक्स के कार्यों की सभी ने जमकर सराहना की.
ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल टनलिंग एक्सपर्ट अर्नोल्ड डिक्स (International Tunneling Expert Arnold Dix) ने कहा कि "मैं संतुष्ट महसूस कर रहा हूं और मैं कहीं भी जाने की जल्दी में नहीं हूं, मैं आराम और खुशी महसूस कर रहा हूं. मैंने अभी-अभी बचाए गए लोगों के साथ यात्रा की है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एजेंसियों ने उस तरह से सहयोग नहीं किया होता, जैसा उन्होंने किया, तो हमें यह नतीजा नहीं मिलता. रेस्क्यू कार्य में हम सभी एक बड़ी टीम थे. 41 मजदूरों को टीम ने सुरंग से सुरक्षित निकाला गया."
पढ़ें-भास्कर खुल्बे ने की टनल रेस्क्यू ऑपरेशन के महारथी अर्नोल्ड डिक्स की तारीफ, डिक्स बोले- 41 जिंदगियां बचाकर खुश हूं