आगरा: ताज महोत्सव (Taj Mahotsav) 20 मार्च से 29 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में ताज महोत्सव आयोजन की नई तिथि पर मुहर लग चुकी है. कमिश्नर अमित गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विधानसभा चुनाव की वजह से ताज महोत्सव की तिथि बदली गई है. इस बार ताज महोत्सव की थीम 'आजादी के अमृत महोत्सव के संग ताज महोत्सव के रंग' (Aazadi ke Amrit Mahotsav Sang, Taj Ke Rang) है.
सन् 1992 से हर साल 18 से 27 फरवरी तक ताज महोत्सव का आयोजन किया जाता है. मगर, कोरोना संक्रमण के चलते सन् 2021 में ताज महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया था. इस बार जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग ने नवंबर में ही ताज महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी थीं. मगर, जनवरी 2022 में निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू कर दी. इसके चलते ताज महोत्सव की तिथियों में परिवर्तन किया गया. पहले भी विधानसभा चुनाव के चलते ताज महोत्सव की तिथियां बदल चुकी है.
ताज महोत्सव के आयोजन को लेकर जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग सहित अन्य तमाम विभाग के अधिकारियों की बैठकें और समीक्षाएं हो चुकी हैं. आगरा कमिश्नर अमित गुप्ता ने निर्देश पर ताज महोत्सव को सफल बनाने के लिए समितियों का गठन हो चुका है. इसमें मेला स्थल व्यवस्था समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, सुरक्षा एवं यातायात समिति, स्टॉल आवंटन समिति, टिकट बिक्री व लेखा समिति, कलाकार या शिल्पी आवासीय व्यवस्था समिति, टेंडर समेत स्पॉन्सर संसाधन समिति शामिल हैं.