नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आठवां इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो बुधवार से शुरू हो गया है. एक्सपो कल शाम छह बजे तक चलेगा. इसके साथ ही चौथा ड्रोन इंटरनेशनल एक्सपो और सातवां होमलैंड सिक्योरिटी एक्सपो भी आयोजित किया जा रहा है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर मशीन लर्निंग, आईओटी, एडवांस वेपन, ड्रोन, फोरेंसिक सॉल्यूशंस, बम निरोधक वाहन, भीड़ नियंत्रण उपकरण और तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है. इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो का आयोजन 26 से 27 जुलाई के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है.
इन देशों की कंपनियां ले रही भाग:आयोजकों का दावा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में ये उपकरण एवं तकनीक बेहद उपयोगी साबित होंगी. एक्सपो में अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, इजरायल पोलैंड, जर्मनी, स्लोवाकिया स्टोनिया, फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, इटली, साउथ कोरिया और स्वीडन समेत दुनिया के 25 देशों की 300 हथियार निर्माता कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं.