दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

International Police Expo 2023: प्रगति मैदान में इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो शुरू, 25 देशों की कंपनियां ले रही हिस्सा - weapons exhibition in delhi

दिल्ली के प्रगति मैदान में दो दिवसीय इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो का आयोजन किया गया है. इस एक्सपो में दुनियाभर से 25 देशों की 300 हथियार निर्माता कंपनियां अपने अत्याधुनिक उपकरण के प्रदर्शन के लिए शामिल हुई हैं.

्

By

Published : Jul 26, 2023, 4:14 PM IST

इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो का समापन कल.

नई दिल्ली: प्रगति मैदान में आठवां इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो बुधवार से शुरू हो गया है. एक्सपो कल शाम छह बजे तक चलेगा. इसके साथ ही चौथा ड्रोन इंटरनेशनल एक्सपो और सातवां होमलैंड सिक्योरिटी एक्सपो भी आयोजित किया जा रहा है. इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लेकर मशीन लर्निंग, आईओटी, एडवांस वेपन, ड्रोन, फोरेंसिक सॉल्यूशंस, बम निरोधक वाहन, भीड़ नियंत्रण उपकरण और तकनीक का प्रदर्शन किया जा रहा है. इंटरनेशनल पुलिस एक्सपो का आयोजन 26 से 27 जुलाई के बीच नई दिल्ली के प्रगति मैदान में किया जा रहा है.

इन देशों की कंपनियां ले रही भाग:आयोजकों का दावा है कि देश की आंतरिक सुरक्षा को सुनिश्चित करने में ये उपकरण एवं तकनीक बेहद उपयोगी साबित होंगी. एक्सपो में अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, इजरायल पोलैंड, जर्मनी, स्लोवाकिया स्टोनिया, फ्रांस, यूएई, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, इटली, साउथ कोरिया और स्वीडन समेत दुनिया के 25 देशों की 300 हथियार निर्माता कंपनियां अपने उत्पाद प्रदर्शित कर रही हैं.

etv gfx

इसे भी पढ़ें:ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में जुटे डेस्टिनेशन वेडिंग के दिग्गज, रामोजी फिल्म सिटी की धमक

एक्सपो में 700 विशेषज्ञ शामिल:इसके अलावा आंतरिक सुरक्षा पर शोध कर रहे शोधार्थी, विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत करीब 700 विशेषज्ञ भी शामिल हो रहे हैं. इस एक्सपो में कॉलेज के छात्र छात्राओं और आंतरिक सुरक्षा विषय पर शोध और अध्ययन करने वाले स्कॉलर्स के लिए मार्गदर्शन की भी व्यवस्था की गई है. यह लोग विषय विशेषज्ञों से अपनी रूचि के अनुसार जानकारी हासिल कर रहे हैं. प्रदर्शनी में पहुंचे लोगों को साइबर सिक्योरिटी से लेकर ह्यूमन इंटेलिजेंस तक की तकनीक के बारे में जानकारी दी जा रही है.

इसे भी पढ़ें:Ride Asia Expo 2023: प्रगति मैदान में चौथे संस्करण की शुरुआत, MSME सचिव ने किया उद्घाटन

ABOUT THE AUTHOR

...view details