हैदराबाद:दुनियाभर मेंअंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस 30 सितंबर को मनाया जाता है. पॉडकास्ट एक डिजिटल ऑडियो शो या प्रोग्राम है, जिसे आपके स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टैबलेट पर डाउनलोड करके सीधे इंटरनेट से स्ट्रीम किया जाता है. पॉडकास्ट केवल ऑडियो प्रारूप में ही उपलब्ध है, इसलिए विभिन्न परिस्थितियों में उन्हें सुनना काफी आसान है, जैसे गाड़ी चलाते समय, खाना बनाते समय, यात्रा करते समय या कोई भी काम करते समय. बता दें, पॉडकास्ट विभिन्न प्रकार के विषयों को कवर करता है .
दो शब्दों से मिलकर बना है पॉडकास्ट
दरअसल, पॉडकास्ट मीडिया का ही एक दूसरा रूप है, जो आज के जमाने में काफी लोकप्रिय हो रहा है. आज बिजनेस, मीडिया आउटलेट और अन्य प्रकार के संगठन भी पॉडकास्ट के क्षेत्र में निवेश कर रहे हैं. पॉडकास्ट दो शब्दों से मिलकर बना है प्लेयेबल ऑन डिमांड (POD) और ब्रॉडकास्ट (CAST) से, बाद में इसे इंटरनेट पर अन्य साधनों जैसे वेबसाइटों, ब्लॉगों आदि पर प्रयोग किया जाने लगा.
इस साल हुआ था लॉन्च
अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस आपके लिए पॉडकास्ट की विशाल दुनिया तक पहुंचने और यह देखने का अवसर है कि वे क्या पेश करते हैं. अंतरराष्ट्रीय पॉडकास्ट दिवस के दिन का मुख्य उद्देश्य पॉडकास्टिंग को एक माध्यम के साथ-साथ इससे जुड़ी तकनीक को बढ़ावा देना है. पॉडकास्ट का अविष्कार एडम करी और डेव विनर ने 2004 को किया था और हामरस्ले ने 'पॉडकास्ट' नाम दिया था. एप्पल ने 2005 में पॉडकास्ट के समर्थन के साथ iTunes 4.9 लॉन्च किया था.
आज के जमाने में काफी लोकप्रिय
2014 के बाद पॉडकास्ट काफी लोकप्रिय हो गया और हर किसी की जिंदगी में अपनी पैठ जमा लिया. सामान्य तौर पर, पॉडकास्ट एक सुसंगत संरचना वाला एक एपिसोडिक शो है. पॉडकास्ट को आज लोकप्रिय बनाने का बहुत सारा श्रेय Spotify को जाता है.
पॉडकास्ट में Spotify का योगदान