हैदराबाद :वैश्विक अर्थव्यवस्था (global economy) और सतत विकास (sustainable development) में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम आकार के उद्यमियों के योगदान के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए महासभा ने 27 जून को अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम दिवस (Micro, Small and Medium-sized Enterprises Day- MSMEs Day) की घोषणा की थी.
इस साल दिवस का थीम- "एमएसएमई 2021: एक समावेशी और स्थायी वसूली की कुंजी" है.
MSMEs : एक समावेशी और सतत वसूली की कुंजी
कोविड-19 संकट (COVID-19 crisis) ने हमें सिखाया है कि महामारी (pandemic) और रोकथाम के उपाय सभी को समान रूप से प्रभावित नहीं करते हैं. निजी क्षेत्र में, सूक्ष्म, लघु और मध्यम आकार के उद्यमों, विशेष रूप से महिलाओं, युवाओं, जातीय अल्पसंख्यकों (ethnic minorities) और प्रवासी सबसे अधिक प्रभावित हुए. 136 देशों में व्यवसायों के बीच COVID-19 प्रभाव पर हुए अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र के सर्वेक्षण (International Trade Centre survey) से पता चला है कि लगभग 62% महिलाओं के नेतृत्व वाले छोटे व्यवसाय इस संकट से काफी प्रभावित हुए हैं.
जैसे-जैसे सरकारें अपनी जनता का टीकाकरण कर रही हैं, वहीं, पूरी दुनिया अन्य कई चुनौतियों से निपटने में लगी है. जिसमें जलवायु परिवर्तन के प्रभाव, जैव विविधता (biodiversity) का नुकसान और प्रदूषण शामिल हैं. यदि इन संकटों का निदान नहीं किया जाए तो, इनका आर्थिक विकास, मानव स्वास्थ्य और पारिस्थितिकी तंत्र (ecosystem), रोजगार और आजीविका पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है. MSMEs आने वाले जलवायु संकट के प्रति लचनशील (resilient) हो और अधिक सतत अर्थव्यवस्थाओं की ओर सम्मिलित संक्रमण के काल (transition) का माध्यम हो, यह सुनिश्चित करने के लिए हम COVID-19 प्रतिक्रिया से क्या सबक सिख सकते हैं ?
औपचारिक और अनौपचारिक MSMEs सभी फर्मों और अकाउंट के 90 प्रतिशत से अधिक की क्षतिपूर्ति की, जो कि कुल रोजगार का औसतन 70 प्रतिशत और सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product- GDP) का 50 प्रतिशत है. जैसे, वे लक्ष्य पाने में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.
क्या आपको पता है ?
- बढ़ते वैश्विक कार्यबल (global workforce) को पाने करने के लिए 2030 तक 600 मिलियन नौकरियों की जरूरत होगी, जो एसएमई (Small-to-Medium Enterprise- SME) विकास को दुनियाभर की कई सरकारों के लिए एक उच्च प्राथमिकता बना देगी.
- उभरते बाजारों में, अधिकांश औपचारिक नौकरियां SMEs द्वारा उत्पन्न की जाती हैं, जो 10 में से 7 नौकरियों का सृजन करती हैं.
- छोटे और मध्यम आकार के उद्यमों (small and medium-sized enterprises) में सालाना एक ट्रिलियन डॉलर के निवेश में वृद्धि से सतत विकास लक्ष्यों (Sustainable Development Goals) की दिशा में प्रगति के संदर्भ पर अनुपातहीन लाभांश (disproportionate dividends) प्राप्त होगा.
- विकासशील देशों में छोटी फर्में जलवायु परिवर्तन के बारे में सबसे अधिक चिंतित : उप-सहारा अफ्रीका (sub-Saharan Africa) 8 प्रतिशत कंपनियों का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार केंद्र (International Trade Centre- ITC) के शोध के अनुसार, उनके व्यवसाय के लिए पर्यावरणीय जोखिम (environmental risks) महत्वपूर्ण हैं. विकसित देशों में सर्वे में शामिल आधी कंपनियों का यही कहना है.
भारत :
1 जुलाई 2020 से लागू संशोधित वर्गीकरण
समग्र मानदंड : संयंत्र और मशीनरी/उपकरणों में निवेश और वार्षिक कारोबार