शिमला: राजधानी शिमला में आज से साहित्यकारों के लिए इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल 'उन्मेषा' का आयोजन किया जा रहा है. इसमें कला और साहित्य से जुड़े 15 देशों के 425 साहित्यकार और कलाकार शामिल होंगे. हिमाचल के भी 35 साहित्यकार इस फेस्ट का हिस्सा बनेंगे. बुधवार को शिमला में (International Literature Festival) जानकारी देते हुए अकादमी के सचिव के श्रीनिवास राव ने बताया कि इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन 16 से 18 जून तक शिमला के गेयटी थिएटर (Gaiety Theatre Shimla) में किया जाएगा.
बता दें कि इस फेस्टिवल में कई बड़े चेहरे भी शामिल होंगे. जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और आंध्र प्रदेश के राज्यपाल, किरण बेदी, प्रसून जोशी, विशाल भारद्वाज जैसे नाम शामिल हैं. गेयटी थिएटर में आयोजित होने वाले इस फेस्टिवल में भारतीय साहित्य पर विचार विमर्श होगा. सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक चार सेशन में कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें कविता पाठ, रीडिंग, चर्चा और विचार-विमर्श सेशन होगा.
हिमाचल भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डॉ. पंकज ललित ने बताया कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा लिटरेचर फेस्टिवल है. जिसका आयोजन भारत सरकार और साहित्य अकादमी ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर किया है. साहित्य के इस कार्यक्रम में (International Literature Festival) भारतीय भाषाओं पर भी बातचीत होगी. वर्तमान में किस तरह का साहित्य लिखा जा रहा है, इस पर भी विचार किया जाएगा. वहीं, कार्यक्रम के शुभारंभ में केंद्रीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और हिमाचल के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर मुख्यातिथि होंगे. जबकि समापन समारोह में हिमाचल के राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे.
इंटरनेशनल लिटरेचर फेस्टिवल 'उन्मेषा' का आयोजन इस अंतरराष्ट्रीय साहित्य महोत्सव में सोनल मानसिंह, गुलजार, एस.एल. भैरप्पा, चंद्रशेखर कंबार, किरण बेदी, लिंडा हेस, डेनियल नेगर्स, सुरजीत पातर, नमिता गोखले, कपिल कपूर, आरिफ मोहम्मद खान, विश्वनाथ प्रसाद तिवारी, रघुवीर चौधरी, सितांशु यशचंद्र, विश्वास पाटिल, रंजीत होसकोटे, गीतांजलि श्री, सई परांजपे, दीप्ति नवल, मालाश्री लाल, सुदर्शन वशिष्ठ, प्रत्यूष गुलेरी, एस. आर. हरनोट, होशांग मर्चेंट, लीलाधर जगूड़ी, अरूण कमल, बलदेव भाई शर्मा, सतीश अलेकर एवं विष्णु दत्त राकेश सहित अनेक लेखक शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:धर्मशाला में मुख्य सचिवों के राष्ट्रीय सम्मेलन का आगाज, कल PM MODI करेंगे संबोधित