दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तेलंगाना पुलिस का तीन स्थानों पर छापा, सेक्स रैकेट का भंडाफोड़

तेलंगाना पुलिस ने दो राज्यों के तीन स्थानों पर छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान बांग्लादेशी लड़कियों के साथ कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Telangana Police
तेलंगाना पुलिस

By

Published : Jul 22, 2022, 7:28 PM IST

सतारा (महाराष्ट्र) : तेलंगाना पुलिस ने दो राज्यों के तीन स्थानों पर छापेमारी कर एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी के दौरान बांग्लादेशी लड़कियों को राजस्थान के कराड, मुंबई और सतारा से हिरासत में लिया गया है. पुलिस मामले में मानव तस्करी से जोड़कर भी जांच कर रही है.

तेलंगाना के रचकोंडा पुलिस मुख्यालय के तहत उप्पल पुलिस स्टेशन में दर्ज लापता लड़की की तलाश के लिए तेलंगाना की पुलिस ने बुधवार को सतारा पहुंची. इसके अलावा तेलंगाना पुलिस ने मुंबई के अलावा राजस्थान में भी दबिश दी. इसी क्रम में उन्होंने पुणे-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित लॉज में कराड सिटी थाने के सहयोग से छापेमारी की. उस दौरान लॉज में एक नाबालिग बांग्लादेशी लड़की समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया.

हालांकि इससे पहले तेलंगाना पुलिस ने राजस्थान और मुंबई में भी छापेमारी कर संदिग्धों को हिरासत में लिया है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि लड़कियों को अनैतिक व्यापार के लिए बांग्लादेश से होटल में लाया गया था. मामले में तेलंगाना पुलिस को शक है कि इस अनैतिक कारोबार में अंतरराष्ट्रीय रैकेट सक्रिय है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें -भारत-नेपाल सीमा के पास से 2 किलो यूरेनियम के साथ 15 तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details