दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रायपुर में चेस का महाकुंभ: भारत के खिलाड़ियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत - विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत

International Grandmaster Chess tournament Raipur राजधानी रायपुर के शगुन फार्म हाउस और ग्रैंड इंपीरिया में इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है. यह टूर्नामेंट 28 सितंबर तक खेला जाएगा. टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ी को चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जाएगा. इस टूर्नामेंट के माध्यम से प्रदेश के रेटेड खिलाड़ियों को रेटिंग सुधारने और टाइटल हासिल करने का मौका मिलेगा.

International Grandmaster Chess tournament
रायपुर में चेस का महाकुंभ

By

Published : Sep 19, 2022, 9:10 PM IST

रायपुर: (International Grandmaster Chess tournament Raipur) इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट में 15 देशों से 500 खिलाड़ी हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे हैं. 2 कैटेगरी में यह टूनामेंट रायपुर में खेला जा रहा है. पहला मास्टर और दूसरा चैलेंजर्स. वहीं दो जगह यह मैच आयोजित किया गए हैं (International Grandmaster Chess tournament). मैच की टाइमिंग भी सुबह 9 बजे और दोपहर 3 बजे की रखी गई है.

15 देशों के खिलाड़ी शामिल: छत्तीसगढ़ में 2002 के बाद पहली बार इतनी बड़ी चेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने रसिया, यूक्रेन, जॉर्जिया , यूएसए , कजाकिस्तान , मलेशिया , पोलैंड , वियतनाम , कोलंबिया , ईरान , श्रीलंका , बांग्लादेश , जिंबाब्वे और नेपाल से खिलाड़ी रायपुर पहुंचे हैं. इस टूर्नामेंट में भारत के भी लगभग सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है (Chess tournament begins in Chhattisgarh).

टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ी को मिलेगा 35 लाख और ट्रॉफी: इस टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ी को चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी के साथ 35 लाख रुपए भी पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा. टूर्नामेंट को दो कैटेगरी में बांटा गया है. मास्टर कैटेगरी में जीतने वाले को 23 लाख रुपए और ट्रॉफी दी जाएगी. चैलेंजर्स कैटेगरी में जीतने वाले को 12 लाख रुपए और ट्रॉफी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर्स चेस टूर्नामेंट 19 से

टूर्नामेंट के स्पर्धा के बारे में जानकारी: इस टूर्नामेंट के मास्टर्स कैटेगरी की स्पर्धा होटल ग्रेंड इम्पीरिया और चौलेंजर्स कैटेगरी की स्पर्धा वीआईपी रोड स्थित शगुन फॉर्म में हो रही है. जिसे 10 चरणों में कराया जा रहा है और हर दिन 1 मैच दोपहर 3 बजे से खेला जायेगा. वहीं चैलेंजर्स का मुकाबला शगुन फार्म में प्रति दिन दो-दो चरणों में सुबह 9 बजे और अपरान्ह 3 बजे से खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अलग-अलग राज्यों के अनुभवी निर्णायक भी हिस्सा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details