कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र में आज इंटरनेशनल गीता महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हो गया. वैसे अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का शुभारंभ 7 दिसंबर 2023 को हो चुका है लेकिन मुख्य कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत आज से हुई है जो अगले 24 दिसंबर(रविवार)तक चलेगा. अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के आगाज के साथ ही ब्रह्मसरोवर के चारों ओर गीता के श्लोकों से पूरी फिजा ही गीतामय हो गई.
उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ :देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंबाला के एयरपोर्ट पर उतरे जहां उनका स्वागत करने के लिए हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज और जाट नेता मौजूद थे. प्लेन से उतरने के बाद उन्होंने गृहमंत्री अनिल विज और जाट नेताओं से मुलाकात की और फिर कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हो गए. कुरुक्षेत्र में पहुंचने के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ बाकी नेताओं ने उनका स्वागत किया. देश के कई राज्यों से आए लोक कलाकारों ने अपने-अपने प्रदेश की वेशभूषा में सुसज्जित होकर अपने-अपने प्रदेश की परंपरा के मुताबिक सभी मेहमानों और पर्यटकों का कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर उनका अभिनंदन किया. फिर उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर इंटरनेशनल गीता महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कर दिया. वहीं इस दौरान अंतर्राष्ट्रीत गीता सेमिनार का शुभारंभ भी किया गया. इस दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित किया.
पीएम के ऐतिहासिक फैसलों की तारीफ :गीता पर बोलते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि गीता का पाठ हमारे लिए बहुत जरूरी है. गीता से विश्व में शांति का संदेश दिया जा सकता है. उपराष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा की बात ही कुछ और है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के बारे में बोलते हुए कहा कि मनोहर लाल गीता के सच्चे अनुयायी है. उपराष्ट्रपति ने इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली की सराहना की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के तौर पर इनकी पहचान लोगों के लिए मनोहर है. साथ ही ये पारदर्शिता, सुचिता के लिए जाने जाते हैं. सीएम मनोहर लाल ने गीता के संदेश को जमीनी स्तर पर सार्थक बनाया है. जगदीप धनखड़ ने कहा कि जब-जब मुख्यमंत्री मनोहर लाल उन्हें हरियाणा आने का निमंत्रण देते हैं, तो यहां आकर उन्हें हर बार नया अनुभव और ऊर्जा मिलती है. उन्होंने कहा कि जब साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुरुक्षेत्र में गीता जयंती कार्यक्रम में आये थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री को गीता के संदेश को देश-विदेश में पहुंचाने का विजन दिया था और सीएम मनोहर लाल साल 2016 से लगातार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गीता महोत्सव मना रहे हैं. इस बार के अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर स्टेट असम है, जिससे उत्तरी-पूर्वी राज्यों में गीता का संदेश पहुंचेगा. साथ ही उपराष्ट्रपति ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक फैसलों की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत की विकास यात्रा बहुत बड़ा महायज्ञ है. हमने आज कई देशों को विकास के मामले में पीछे छोड़ दिया है. साथ ही उपराष्ट्रपति ने कहा कि भारतवर्ष की जो वर्तमान गवर्नेंस है, उसको वे गीता गवर्नेंस कह सकते हैं.