काशीपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला बॉक्सर प्रियंका चौधरी ने अपने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस को दी तहरीर में महिला बॉक्सर ने आरोप लगाया है कि दहेज में 50 लाख रुपये नकद और स्कॉर्पियों की मांग पूरी न होने पर उसे प्रताड़ित कर मारपीट की गई. पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, काशीपुर के मोहल्ला आर्यनगर निवासी अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर प्रियंका चौधरी ने कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि शादी डॉट कॉम के माध्यम से जड़ौदा कला, नजफगढ़, नई दिल्ली निवासी हाईकोर्ट के अधिवक्ता संदीप लांबा के साथ उसका रिश्ता तय हुआ था. प्रियंका ने ससुरालियों को शादी से पहले ही नौकरी, आदतों और खेल के बारे में बता दिया था. ससुराल वालों की रजामंदी पर आठ जून 2019 को काशीपुर के एक रिजॉर्ट में उसकी शादी हुई.
शादी में परिजनों ने अपनी हैसियत के मुताबिक करीब 40 लाख रुपये खर्च किए. प्रियंका का आरोप है कि शादी के बाद पति संदीप लांबा, सास कमला और ससुर जगदीश प्रसाद ने 50 लाख रुपये नकद और स्कॉर्पियों की मांग की. मांग पूरी न होने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया.
आरोप है कि पति ने दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उससे कई बार मारपीट की. सार्वजनिक स्थानों पर उसका मानसिक उत्पीड़न किया गया. ससुराल वालों ने स्टेडियम और शादी-विवाह समारोह में सबके सामने अभद्रता की. इससे तंग आकर प्रियंका अपने घर काशीपुर आ गई.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति संदीप लांबा, ससुर जगदीश प्रसाद लांबा और सास कमला लांबा पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी प्रमोद कुमार ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि काशीपुर महिला हेल्पलाइन में काउंसलिंग के बाद भी दोनों पक्षों का समझौता नहीं हुआ. काशीपुर कोतवाली में प्रियंका चौधरी की तहरीर के आधार पर उसके पति संदीप लाम्बा, सास कमला और ससुर जगदीश प्रसाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रियंका ने नाम किया रोशन
महिला बॉक्सर प्रियंका चौधरी ने देश-विदेश में अपने परिवार के साथ प्रदेश और देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाली पहली महिला बॉक्सर हैं. प्रियंका ने दो बार एशियन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता है. प्रियंका लगातार तीन साल तक 60 किलोभार वर्ग में वर्ष 2014 से 2017 तक नेशनल चैंपियन रही हैं. इसके अलावा उन्हें 2017 में बेस्ट बॉक्सर भी चुना गया था. साल 2018 में अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर प्रियंका चौधरी ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 18वीं रैंक पाकर देश का नाम रोशन किया.
प्रियंका चौधरी ने 2019 में बॉक्सिंग बाउट इंडिया में स्वर्ण पदक जीता. प्रियंका विभिन्न राज्यों में अपने मुक्कों का दम दिखाने के अलावा कनाडा, कोरिया, वियतनाम, सर्बिया, चीन, न्यूजीलैंड और तुर्की में नामचीन बॉक्सरों को हरा चुकी हैं. 17 वर्षों के बॉक्सिंग करियर में यह बेटी राष्ट्रीय स्तर पर एक दर्जन से अधिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ पदक झटककर देश-विदेश में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी है.