जयपुर : अंतरराष्ट्रीय लोक कलाकार लादुराम नायक का 80 वर्ष की उम्र में कोरोना से निधन हो गया है. लोक कलाकार के निधन से उनके चाहने वालो में शोक की लहर दौड़ पड़ी. लोक कलाकार लादुराम नायक अपनी कला के दम पर विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुके थे.
लादुराम नायक ने लोक वाद्य यंत्र डेरु से अपनी अलग पहचान बनाई थी और अपनी कला के दम पर देश और प्रदेश का विदेशों में मान बढ़ाया था. नायक लदंन, पेरिस, इटली, फ्रांस, पुर्तगाल, सेलोनिया, जर्मनी सहित अनेक देशों में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके थे. शनिवार शाम को उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें सरदारशहर अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था. जहां रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली और उनका अंतिम संस्कार आसपालसर बड़ा में किया गया.