नई दिल्ली :कोविड-19 के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' से खतरे की आशंका के बीच संसद की लोक लेखा समिति (PAC) के शताब्दी वर्ष समारोह में अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि शिरकत नहीं करेंगे. पीएसी के प्रमुख और लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
यह दो दिवसीय शताब्दी वर्ष समारोह चार दिसंबर (शनिवार) से संसद के केंद्रीय कक्ष में आयोजित होने जा रहा है.
चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, '52 देशों के प्रतिनिधियों को इस समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के कारण इनमें से कोई शामिल नहीं हो रहा है.'
यह पूछे जाने पर कि क्या इस समारोह के लिए पाकिस्तान को भी आमंत्रित किया गया था तो चौधरी ने कहा कि उसे भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन उसकी ओर से कोई उत्तर नहीं आया. उन्होंने बताया कि सारे निमंत्रण विदेश मंत्रालय के जरिए भेजे गए थे.